इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा ही खतरनाक मामला सामने आया हैं। यहा स्टंटबाजी का खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार सवार युवकों ने सड़क पर जानबूझकर चार लोगों को टक्कर मार दी। कार में ही सवार एक अन्य युवक ने घटना का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
मीडिया रिपोटर्स की माने हैरानी की बात तो यह है कि हादसे के बाद भी कार नहीं रुकी और आरोपी मौके से फरार हो गए, प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह हादसा जिस समय हुआ उस समय कुछ युवक सड़क किनारे खड़े थे, अचानक एक सफेद रंग की कार तेजी से आई और उन्हें टक्कर मार दी।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह घटना निर्माण नगर के पास अजमेर रोड की है, बीते गुरुवार की रात कार सवार युवकों ने सड़क पर जमकर उत्पात मचाया, इसी दौरान रफ्तार में स्टंटबाजी करते हुए कार बेकाबू हो गई और सड़क किनारे खड़े चार युवकों पर चढ़ गई,. वहीं अपनी तरफ कार को आते देख अन्य लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर कार सवार युवकों की पहचान की जा रही है।
pc- aaj tak
You may also like
खाटूश्याम जी दर्शन के साथ बनाएं मिनी ट्रिप का प्लान, मंदिर के पास की इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि से काश्तकारों की खड़ी फसल काे भारी नुकसान
Zaid Hamid: हम इलाके के बदमाश हैं, तुर्की को देंगे न्यूक्लियर प्रोटेक्शन... लाल टोपी जैद हामिद ने उगला जहर, निशाने पर भारत
VIDEO: गेंदबाज़ नहीं, इस बार बल्लेबाज़ बुमराह का जलवा, नेट्स में लगाए तूफानी शॉट्स
साइबर ठगी के जरिएपाकिस्तान पहुंचे भारत के 15 करोड़ रूपए! असम STF ने डीग से दबोचा मास्टरमाइंड, देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल