इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे हैं तीसरे टेस्ट मैच में केएल राहुल (नाबाद 53) और करुण नायर (40) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट के नुकसान 145 रन बना लिए हैं।
इस पारी में कप्तान शुभमन गिल का बल्ला नहीं चला। वह केवल 16 रन ही बना सके। हालांकि इस पारी के दम पर उन्होंने इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
शुभमन गिल के इस सीरीज में अब तक 601 रन हो गए हैं। इससे पहले 2018 में इंग्लैंड दौरे के दौरान विराट कोहली ने बतौर कप्तान सभी पांच मैचों में 593 रन बनाए थे। शुक्रवार को पहली पारी में 9 रन पार करते ही शुभमन गिल ने कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। शुभमन गिल इंग्लैंड में खेली गई एक टेस्ट सीरीज में 600 रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बन गए।
pc-espncricinfo.com
You may also like
UNESCO की लिस्ट में शामिल हुआ शिवाजी महाराज का ऐतिहासिक किला, उपलब्धि के बाद राज ठाकरे ने फडणवीस सरकार को दी ये नसीहत
Kieron Pollard ने रचा इतिहास, MLC 2025 के क्वालीफायर-2 में धमाल मचाकर तोड़ा Alex Hales का बड़ा रिकॉर्ड
पीएम मोदी का विजन भारत के लिए वरदान है : शिवराज सिंह चौहान
एमआरपीएल में जहरीली गैस रिसाव से 2 कर्मचारियों की मौत, 1 की हालत गंभीर
VIDEO: लॉर्ड्स की बालकनी में ठहाके लगाते नजर आए पंत और गंभीर, वीडियो हो रहा है वायरल