इंटरनेट डेस्क। इजरायल और हमास में लगातार युद्ध जारी हैं, ऐसे में गाजा के लोगों को भुखमरी का सामना भी करना पड़ रहा है। वैसे राहत सामग्री वितरण न होने से फलस्तीनी परेशान हैं। भोजन की कमी और कुपोषण के चलते गाजा में हालात बदतर होते जा रहे हैं। इस बीच बड़ी खबर यह हैं कि गाजा पट्टी में भोजन का इंतजार कर रहे फलस्तीनियों पर गोलीबारी कर दी गई। इसमें 48 फलस्तीनियों की मौत हो गई।
खबरों की माने तो यह हिंसा ऐसे समय में हुई जब अमेरिकी राजदूत स्टीव विटकॉफ गाजा की स्थिति पर बात करने के लिए इस्राइल पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय प्राधिकरण के अनुसार इस्राइल के सैन्य आक्रमण और नाकाबंदी के कारण लगभग 20 लाख फलस्तीनियों के तटीय क्षेत्र में अकाल की सबसे खराब स्थिति पैदा हो गई।
कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के कारण सहायता काफिले हताश भीड़ से भर गए हैं। गाजा शहर के शिफा अस्पताल ने बताया कि मृतक और घायल जिकिम क्रॉसिंग पर जमा भीड़ में पर गोलीबारी हुई। एक वीडियो में गोलीबारी में घायल लोगों को लकड़ी की गाड़ियों में ले जाते हुए दिखाया गया है।
pc - PBS
You may also like
उत्तर प्रदेश: दुश्मनी भुलाकर एक ही पेड़ पर बैठे सांप, चूहा और विषखोपड़ा, बाढ़ ने कर दिया मजबूर
कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फिर फायरिंग, खिड़कियों पर मिले 6 गोलियों के निशान
पानीपत में प्रेम जाल में फंसा युवक, अपहरण का मामला
भूल से भी आलू के छिलके को कचरे में फेंकने की गलती न करें है बड़े काम की चीज
अस्थमा अटैक के 5 प्रमुख कारण और उनसे बचने के उपाय