इंटरनेट डेस्क। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री और भाजपा नेता ने ऑपरेशन सिंदूर में प्रमुख चेहरा रही कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ कथित विवादित टिप्पणी कर दी। इस टिप्पणी के बाद सियासी माहौल गर्म है। सूत्रों की मानें तो विजय शाह को भोपाल तलब कर लिया गया हैं। इधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भोपाल स्थित उनके बंगले पर कालिक फेंक दी और भारत माता की जय और विजय शाह मुर्दाबाद के नारे भी लगाए।

क्या कह रही कांग्रेस
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि देश की जिन बेटियों ने पाकिस्तान को डरा दिया मंत्री विजय शाह उन्हें गलत शब्द बोल रहे हैं। विजय शाह को तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को तत्काल बर्खास्त किए जाने की मांग की है। खरगे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- मध्य प्रदेश सरकार के एक मंत्री ने हमारी वीर बेटी कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में शर्मनाक टिप्पणी की है।
विजय शाह ने मांगी माफी
वहीं विजय शाह ने सफाई देते हुए कहा कि कर्नल सोफिया उनकी सगी बहन से भी ज्यादा सम्मानित हैं। मैं उन्हें सलाम करता हूं। यदि मेरे बयान से किसी को भी चोट पहुंची है तो मैं 10 बार माफी मांगने को तैयार हूं।

क्या कहा था शाह ने
बता दें मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देते हुए कहा था, जिन लोगों ने हमारी बेटियों का सिंदूर उजाड़ा था, मोदी जी ने उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करा दी। सोमवार को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में मंत्री विजय शाह ने यह बयान दिया था, जिसका वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया।
pc- navbharat,aaj tak,india today
You may also like
'चंपा पर जबरदस्त फूलों के लिए कर लें एक फ्री का काम' माली ने खोला ग्रोथ बढ़ाने का राज, केले के छिलके आएंगे काम
इस दिन होगा 'रोहित शर्मा स्टैंड' का उद्घाटन, MCA ने किया ऐलान
राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में हाई अलर्ट! पाकिस्तान ने बढ़ाई मोबाइल सिग्नल रेंज, बीकानेर में ड्रोन से दी जा रही ट्रेनिंग
बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव के लौटने पर उनकी पत्नी ने क्या बताया?
Refreshing Juices : गर्मी से हो रही है घबराहट और घुटन? इन 5 हेल्दी जूस से तुरंत मिलेगी राहत!