Next Story
Newszop

Pahalgam terror attack: सात दिन में बिखर गए सपने, वादियों में पति के शव के साथ बैठी नई दुल्हन, हिलाकर रख देगी ये तस्वीर

Send Push

इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले ने दुनिया को हिलाकर रख दिया हैं, इस हमले के बाद के कई वीडियो और फोटों लोगों को कचोट रहे हैं, ऐसे में एक फोटों ऐसी भी हैं जो आपको अंदर से हिलाकर रख देगी। सप्ताहभर पहले शादी के बंधन में बंधे विनय नरवाल और उनकी पत्नी घूमने के लिए गए थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था की यह यात्रा उनकी पहली और आखिरी होगी। शादी, पगफेरे और फिर रिसेप्शन के बाद दोनों ने हनीमून के लिए कश्मीर जाने का फैसला किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर (श्रंउउन ज्ञंेीउपत) के पहलगाम में कुछ ऐसा हुआ कि इस प्रेम कहानी ने यहीं दम तोड़ दिया।

तस्वीर हिलाकर रख देगी
इन दोनों की जो तस्वीर सामने आई हैं दिल कचोट देने वाली हैं जिसमें वादियों के बीच विनय की नई दुल्हन उनके शव के पास पथराई बैठी है और सोच रही है कि उसका गुनाह क्या है? उसे कुछ सूझ बूझ नहीं हैं

हाल में हुई थी विनय नरवाल की शादी
विनय नरवाल नेवी में लेफ्टिनेंट के पद पर तैनात थे और करनाल के रहने वाले थे, विनय नरवाल की जिनकी हाल ही में शादी हुई थी। विनय की आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके बाद से उनके परिवार में मातम पसर गया है, अपना सबकुछ लुटा चुके विनय के पिता अब अपने बेटे के शव को लेने के लिए पहलगाम निकले हैं।

pc- aaj tak

Loving Newspoint? Download the app now