इंटरनेट डेस्क। राजस्थान रीट की परीक्षा आपने भी दी हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। रिजल्ट आज 8 मई को जारी हो रहा है। राजस्थान बोर्ड रीट यानी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम दोपहर 3 बजे बाद जारी कर दिया जाएगा। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर रीट रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
राजस्थान बोर्ड के प्रशासक महेश चंद्र शर्मा रिजल्ट जारी करेंगे। आपको बता दें कि राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में आयोजित हुई थी।
इस एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।
pc-jagran
You may also like
संभोग का आनंद दोगुना करने के लिए करें ये पाँच योगासन, असर देख रह जाएंगे दंग ˠ
यूएई महिला टीम ने सभी 10 बैटर को रिटायर आउट करके बनाया अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड
पूरे देश में 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम की चर्चा : शिवसेना नेता सदा सरवणकर
दुबई पहुंचकर विदेशी खिलाड़ियों ने ली राहत की सांस, डेरिल मिचेल बोले- अब पाकिस्तान नहीं लौटेंगे
virat kohli : रोहित के बाद अब विराट की बारी.., 'किंग' कोहली के टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने का वक्त, BCCI के लिए आगे संकट..