नई दिल्ली। पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत-पाक संघर्ष के मध्यस्थता वाले दावे की पोल खोल दी है। इशाक डार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिका खुद अपनी तरफ से सीजफायर का प्रस्ताव लेकर आया था, लेकिन भारत ने इसे नहीं माना। डार ने अलजजीरा को दिए इंटरव्यू में यह खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि 25 जुलाई को वाशिंगटन में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मुलाकात के दौरान जब मैंने मध्यस्थता के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि भारत इस पर राजी नहीं है क्यों कि वो इसे द्विपक्षीय मुद्दा मानता है।
We stand vindicated - pak FM ishaq dar admits india didn’t allow third party mediation - insisted it was a bilateral issue - pic.twitter.com/Xg0F8f5CQb
— pallavi ghosh (@_pallavighosh) September 16, 2025
इशाक डार से जब यह पूछा गया कि क्या उनको तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से कोई समस्या है तो इस पर उनका जवाब था पाकिस्तान को इसमें कोई आपत्ति नहीं है मगर भारत हमेशा कहता है कि यह द्विपक्षीय मुद्दा है। उन्होंने बताया कि अमेरिका की तरफ से पहले हमें यह आश्वासन दिया गया था कि भारत के साथ बातचीत होगी मगर बाद में बताया गया कि भारत अमेरिका के मध्यस्थता प्रस्ताव पर सहमत नहीं है। इशाक डार ने आगे कहा कि बातचीत ही आगे बढ़ने का रास्ता है और इसके लिए दो लोगों की जरूरत होती है।
इशाक डार के इस दावे से यह क्लियर हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध विराम में अमेरिका की कोई भूमिका नहीं थी। सीजफायर भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ की बातचीत के बाद हुआ था। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार यह दावा कर चुके हैं कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता कराकर संघर्ष रुकवाया। जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भारत के रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री भी इस बात को सिरे से नकार चुके हैं कि सीजफायर में ट्रंप की किसी तरह की कोई भूमिका थी।
The post Ishaq Dar Exposed Donald Trump : पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने खोल दी डोनाल्ड ट्रंप के मध्यस्थता वाले दावे की पोल, जानिए क्या कहा appeared first on News Room Post.
You may also like
रेमो डिसूजा और पत्नी लिजेल ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन, इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA और INDIA की सीट रणनीति तय, तारीखों के ऐलान से पहले सामने आया फाइनल प्लान
ind vs pak: पाकिस्तान को फिर मिली भारत के हाथों क्रिकेट में हार, इस बार महिला टीम ने रौंदा
क्या है वॅक्सी मंकी ट्री फ्रॉग की अनोखी जीवनशैली और संरक्षण की आवश्यकता?
बेटी ने देख लिया मां का अश्लील` VIDEO, क्राइम पेट्रोल देख सीखी बचने के तरीके, फिर दृश्यम देख पति का…