अगली ख़बर
Newszop

Mohammad Azharuddin Sworn In As Telangana Minister : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना सरकार में बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

Send Push

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को तेलंगाना सरकार में मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल जिष्णु देव वर्मा ने अजहरुद्दीन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोहम्मद अजहरुद्दीन को मिलाकर अब तेलंगाना की रेवंत रेड्डी सरकार में मंत्रियों की संख्या 16 हो गई है। विधानसभा के सदस्यों की संख्या के अनुसार अभी दो मंत्री और भी बनाए जा सकते हैं। अजहरुद्दीन को मंत्री बनाए जाने को हैदराबाद की जुबली हिल्स विधानसभा में 11 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि जुबली हिल्स में मुस्लिम मतदाता अधिक संख्या में होने के चलते निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं और इसीलिए मंत्रिमंडल में मुस्लिम मंत्री को शामिल किया गया है।

इससे पहले बीजेपी इस मामले में कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत भी दर्ज करा चुकी है। उपचुनाव से ठीक पहले मोहम्मद अजहरुद्दीन को मंत्रिमंडल में शामिल करने को बीजेपी ने आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। बीजेपी का कहना है कि इस तरह से जुबली हिल्स के मुस्लिम मतदाताओं को कांग्रेस ने रिझाने का काम किया है। बता दें कि मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 2023 में जुबली हिल्स विधानसभा से ही कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था मगर वो हार गए थे। बीआरएस नेता मगंती गोपीनाथ वहां से जीते थे। इसी साल जून में विधायक मंगती गोपीनाथ का निधन हो जाने के चलते जुबली हिल्स में उपचुनाव कराया जा रहा है।

हाल ही में कांग्रेस ने अजहरुद्दीन को राज्यपाल कोटे से तेलंगाना विधान परिषद के लिए निर्वाचित किया गया था। अजहरुद्दीन तेलंगाना कांग्रेस के वर्किंग प्रेसिडेंट भी हैं। मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत साल 2009 में कांग्रेस के साथ जुड़कर की थी। वो यूपी के मुरादाबाद से लोकसभा सांसद भी रहे चुके हैं। अजहरुद्दीन के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 1984 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था और 2000 तक उन्होंने 99 टेस्ट मैच और 334 वनडे मैच खेले। मैच फिक्सिंग स्कैंडल में नाम आने के बाद उनके क्रिकेट करियर पर ब्रेक लग गया।

The post Mohammad Azharuddin Sworn In As Telangana Minister : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन तेलंगाना सरकार में बने मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें