नई दिल्ली। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही वन डे सीरीज का हिस्सा हैं। टेस्ट और टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके विराट काफी लंबे के बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं और उनके प्रशंसक इस बात से खासे उत्साहित हैं। इस बीच विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही सोशल मीडिया एक्स पर एक ऐसा क्रिप्टिक पोस्ट किया जिसको लेकर लोग अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। विराट ने लिखा, आप वास्तव में तभी असफल होते हैं जब आप हार मानने का फैसला कर लेते हैं।
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
विराट कोहली की इस पोस्ट को कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनके वन डे से संन्यास से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस पोस्ट को वन डे वर्ल्ड कप 2027 से जोड़ रहे हैं। विराट के फैंस का मानना है कि वो 2027 वर्ल्ड कप के लिए बिलकुल फिट हैं और यह उनका अपने आलोचकों को जवाब है। दरअसल विराट कोहली के वन डे क्रिकेट से भी संन्यास लेने की अटकलें काफी समय से लगाई जा रही हैं। लंबे समय से यह बात चर्चा का विषय बनी हुई है कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा 2027 में होने वाले वन डे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या उससे पहले ही यह दोनों संन्यास ले लेंगे।
वजीराबाद तहसील से बाहर आते विराट कोहली (फाइल फोटो)ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले विराट कोहली ने अपनी गुरुग्राम की प्रॉपर्टी की पावर ऑफ अटॉर्नी बड़े भाई विकास कोहली के नाम कर दी है। इसके लिए विराट बीते मंगलवार को गुरुग्राम स्थित वजीराबाद तहसील पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के साथ बीते दिनों इंग्लैंड शिफ्ट हुए हैं और माना जा रहा है इसी वजह से उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी से जुड़े कानूनी अधिकार अपने भाई को दे दिए हैं। हालांकि विराट ने इंग्लैंड शिफ्ट की पुष्टि नहीं की है।
The post Virat Kohli’s Cryptic Post Goes Viral : आप वास्तव में तभी असफल होते हैं जब…विराट कोहली की क्रिप्टिक पोस्ट वायरल appeared first on News Room Post.
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ