बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों को फिर बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षाबलों ने दुर्दांत नक्सली सोढ़ी कन्ना को एक मुठभेड़ में मार गिराने में सफलता हासिल की। नक्सली सोढ़ी कन्ना पर 10 लाख का इनाम था। वो सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना इलाके स्थित किस्तारम गांव का रहने वाला था। खास बात ये है कि सोढ़ी कन्ना नक्सली संगठन का स्नाइपर था। यानी वो लंबी दूरी तक मार करने वाली रायफल से अचूक निशाना लगा सकता था। छत्तीसगढ़ पुलिस की डीआरजी और सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो ने शनिवार से नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू किया था।
बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में सोढ़ी कन्ना मार गिराया गया।जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि बीजापुर के नेशनल पार्क इलाके में नक्सली मौजूद हैं। इस पर उनको घेरा गया। नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच जमकर फायरिंग हुई। इसी फायरिंग में 10 लाख का इनामी सोढ़ी कन्ना ढेर हुआ। उसके पास से हथियार भी बरामद किया गया है। एनकाउंटर में कुछ और नक्सलियों के मारे जाने के आसार हैं। मौके पर मौजूद सर्चिंग पार्टी के लौटने के बाद इस बारे में छत्तीसगढ़ पुलिस और जानकारी देने की बात कर रही है। छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सल विरोधी ऑपरेशन चल रहा है। बारिश के मौसम में भी नक्सलियों को मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों के जवान जुटे हुए हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार दावा कर रहे हैं कि मार्च 2026 तक देश से नक्सल समस्या को पूरी तरह खत्म कर दिया जाएगा। अमित शाह बीते दिनों छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर आए थे। उन्होंने एलान किया था कि बारिश के मौसम में भी एंटी नक्सल ऑपरेशन जारी रहने वाला है। अमित शाह ने नक्सलियों का आह्वान भी किया है कि वे हिंसा का रास्ता छोड़ राष्ट्र की मुख्यधारा में शामिल हों। अमित शाह के आह्वान पर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में दर्जनों नक्सलियों ने सरेंडर भी किया है। नक्सलियों के तमाम बड़े नेता हाल के दिनों में सुरक्षाबलों के हाथ जान गंवा चुके हैं। हालांकि, सबसे खूंखार नक्सली हिडमा और तमाम और बड़े नक्सली नेता अभी एक्टिव हैं। इन सभी की तलाश तेजी से की जा रही है।
The post Naxal Sniper Sodhi Kanna Killed: छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को फिर बड़ी कामयाबी, 10 लाख का इनामी नक्सलियों का स्नाइपर सोढ़ी कन्ना ढेर appeared first on News Room Post.
You may also like
रुतुराज और ईशान के बाद अब गुजरात टाइटंस के इस स्टार स्पिनर ने भी पकड़ी इंग्लैंड की राह, काउंटी में इस टीम से बिखेरेगा जलवा
Opinion: चिराग का '243 सीटों पर चुनाव' और मुकेश सहनी का 'मोदी के लिए जान' वाले बयान में छिपा BJP का गेम प्लान!
Rajasthan Reel Video: रील के लिए बाप बन गया विलेन, मासूम बच्ची के साथ शूट किया ये खौफनाक वीडियो
कांवड़ यात्रा: मुरादाबाद से दिल्ली-मेरठ हाइवे पर 11 जुलाई से नहीं चलेंगे भारी वाहन, डायवर्जन प्लान जानिए
कौन है मोंटू पटेल? 35 साल से कम उम्र में कब्जाई फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष की कुर्सी, अब CBI ने कसा शिकंजा