हैदराबाद। तेलंगाना के पूर्व सीएम और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने अपनी बेटी और तेलंगाना में एमएलसी के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से सस्पेंड कर दिया है। के. चंद्रशेखर राव ने कहा है कि हाल में दिए गए बयानों और बीआरएस की नीतियों के खिलाफ जाने की वजह से वो के. कविता तो पार्टी से सस्पेंड कर रहे हैं। कविता को बीआरएस से सस्पेंड किए जाने से पार्टी में गुटबाजी बढ़ सकती है। कविता ने इससे पहले सोमवार को बीआरएस के वरिष्ठ नेता टी. हरीश राव और पूर्व राज्यसभा सांसद जोगिनापल्ली संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए थे।
के. कविता को बीआरएस से सस्पेंड किए जाने का आदेश।के. कविता ने टी. हरीश राव और जोगिनापल्ली संतोष कुमार पर आरोप लगाया था कि दोनों कालेश्वरम प्रोजेक्ट विवाद में हैं और इससे कविता के पिता और बीआरएस अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव की छवि खराब हुई है। कुछ महीने पहले ही कविता ने बिना किसी का नाम लिए ये आरोप लगाया था कि उनके पिता केसीआर को कुछ राक्षसों ने चारों ओर से घेर लिया है। हरीश राव और संतोष कुमार पर आरोप लगाने से पहले के. कविता अमेरिका के दौरे पर थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि हरीश राव और संतोष कुमार ने अपने फायदे के लिए कालेश्वरम प्रोजेक्ट से जुड़े ठेकेदार से साठ-गांठ की। के. कविता ने ये दावा भी किया था कि इसी विवाद में घिरने की वजह से उनके पिता केसीआर ने अपनी दूसरी सरकार में हरीश राव को मंत्री नहीं बनाया था।
के. कविता ने ये आरोप भी लगाया है कि कालेश्वरम प्रोजेक्ट मामले में टी. हरीश राव और जोगिनापल्ली संतोष कुमार को तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी बचा रहे हैं। कविता ने ये कहा था कि तेलंगाना की सरकार सिर्फ उनके पिता के ही पीछे पड़ी है। कविता ने ये भी कहा था कि उनके पिता को भ्रष्टाचार के आरोपों में घेरने से पार्टी को भी नुकसान हो सकता है। कविता ने पार्टी के अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान किया था कि वे देखें कि बीआरएस को कौन नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहा है। बता दें कि के. कविता खुद दिल्ली के शराब घोटाला मामले में आरोपी हैं। वो इस मामले में गिरफ्तार होकर कई महीने जेल में भी रही थीं।
The post KCR Suspends Daughter Kavitha From BRS: बीआरएस के दो वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ बयानबाजी के. कविता को पड़ी भारी, पिता चंद्रशेखर राव ने पार्टी से सस्पेंड किया appeared first on News Room Post.
You may also like
Suryakumar Yadav के पास इतिहास रचने का मौका, Team India के लिए T20I में Virat Kohli भी नहीं कर पाए ये कारनामा
28 Years Later: The Bone Temple का ट्रेलर रिलीज, जानें कहानी के बारे में
Vivo T2 Pro 5G vs Vivo T4 5G: किसमें है दमदार बैटरी लाइफ? जानें फीचर्स, कीमत और कौन है बेस्ट
यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पार, केंद्रीय जल आयोग ने जारी की नई एडवाइजरी
61 kmpl माइलेज और 107 kmph स्पीड, TVS Apache RTR 160 2025 बनी बेस्ट परफॉर्मेंस बाइक