Next Story
Newszop

Rahul Gandhi Citizenship Row: राहुल गांधी के नागरिकता विवाद में अब इस केंद्रीय एजेंसी की एंट्री, कोर्ट केस करने वाले बीजेपी नेता को तलब किया

Send Push

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नागरिकता विवाद में अब एक केंद्रीय एजेंसी की एंट्री हुई है। प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने राहुल गांधी की नागरिकता के बारे में कोर्ट में केस करने वाले कर्नाटक बीजेपी के नेता विग्नेश शिशिर को समन भेजा है। विग्नेश शिशिर ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी है। विग्नेश शिशिर के मुताबिक ईडी ने 9 सितंबर 2025 को उनको बुलाया। विग्नेश शिशिर के मुताबिक 9 सितंबर को ईडी के सामने पेश होकर वो राहुल गांधी की नागरिकता संबंधी खुद के पास मौजूद सभी जानकारी सौंपेंगे।

कर्नाटक बीजेपी के नेता विग्नेश शिशिर ने राहुल गांधी की नागरिकता के मसले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस किया था। विग्नेश शिशिर का आरोप है कि राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक रहे हैं। बीजेपी नेता का आरोप है कि ब्रिटेन और भारत की दोहरी नागरिकता राहुल गांधी ने रखी। इस वजह से उनकी भारत की नागरिकता को रद्द करने का आदेश दिया जाए। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले में कई बार केंद्र सरकार से जवाब मांगा, लेकिन सरकार ने कोई जवाब नहीं दिया। बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर केंद्र सरकार से कहा था कि वो बताए कि राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक रहे हैं या नहीं।

राहुल गांधी की ब्रिटिश नागरिकता के बारे में एक केस दिल्ली हाईकोर्ट में भी हुआ है। वरिष्ठ नेता सुब्रहमण्यम स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ब्रिटेन के नागरिक रहे हैं। दोहरी नागरिकता का मसला सुब्रहमण्यम स्वामी ने भी उठाकर राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता रद्द करने की मांग की है। इस मामले में भी केंद्र सरकार को जवाब दाखिल करना है। खास बात ये है कि ब्रिटेन की नागरिकता के मसले पर अब तक कांग्रेस सांसद राहुल गांधी या उनकी पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं दिया गया। अब देखना है कि 9 सितंबर को बीजेपी नेता विग्नेश शिशिर राहुल गांधी की नागरिकता के मसले पर ईडी को कौन से सबूत सौंपते हैं और फिर मामला क्या रंग लेता है।

The post Rahul Gandhi Citizenship Row: राहुल गांधी के नागरिकता विवाद में अब इस केंद्रीय एजेंसी की एंट्री, कोर्ट केस करने वाले बीजेपी नेता को तलब किया appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now