नई दिल्ली। बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके हर दिल अजीज अभिनेता धर्मेंद्र इस वक्त मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनका बड़ा बेटा अभिनेता सनी देओल अस्पताल पहुंच गए हैं। इस बीच धर्मेंद्र की टीम की तरफ से उनकी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया गया है। धर्मेंद्र की टीम ने बताया है कि वो ट्रीटमेंट को रिस्पॉन्ड कर रहे हैं और उनकी तबियत पहले से बेहतर है। आज तक के अनुसार धर्मेंद्र की टीम ने उनके वेंटिलेटर पर होने की खबर को खारिज किया है।
Mumbai, Maharashtra: Actor Sunny Deol reaches Breach Candy Hospital, where his father and actor Dharmendra has been admitted pic.twitter.com/kbHnft63OB
— IANS (@ians_india) November 10, 2025
इससे पहले ऐसी खबर थी कि धर्मेंद को सांस लेने में तकलीफ के चलते वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। धर्मेंद्र की टीम ने सभी से रिक्वेस्ट करते हुए कहा है कि उनके जल्द ठीक होने की दुआ करें और परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें। धर्मेंद्र के फैंस उनकी तबियत को लेकर खासे चिंतित हैं। बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी सक्रिय हैं। वो अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा की डेब्यू फिल्म इक्कीस में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म अगले महीने 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है। यह फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के हीरो रहे सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर बनी है।
धर्मेंद ने साल 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फिल्में दीं। इन फिल्मों में धर्मेंद्र ने अलग अलग तरह के किरदार अदा किए जिनको लोग आज भी याद करते हैं। धर्मेंद्र की एक्शन फिल्मों का तो अलग ही जलवा रहा इसके अलावा उन्होंने कई फिल्मों में कॉमिक रोल अदा करके भी छाप छोड़ी। साथ ही धर्मेंद्र ने कुछ फिल्मों में निगेटिव रोल निभाकर भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया।
The post Dharmendra Health Update : धर्मेंद्र की हालत नाजुक, उनकी टीम ने दिया हेल्थ अपडेट, हेमा मालिनी, सनी देओल पहुंचे अस्पताल, फैंस मांग रहे दुआएं appeared first on News Room Post.
You may also like

Maharashtra Nikay Chunav 2025: नगर परिषद और नगर पंचायत चुनावों के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले ही दिन 664 ने भरा पर्चा

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका-गौरव में किचन ड्यूटी पर कलेश, तान्या को ताने मारते रहे अमल, मालती-फरहाना भी भिड़े

जीएसटी के नाम पर करोड़ों रुपए की हेराफेरी करने वाले गिरोह का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई, एक लाख के इनामी आसिफ उर्फ टिड्डा और 50 हजार के इनामी दीनू मुठभेड़ में घायल

दिल्ली ब्लास्ट के बाद लखनऊ में भी हाई अलर्ट, पुलिस ने शुरू किया चेकिंग अभियान, बढ़ाई गई सतर्कता





