अगली ख़बर
Newszop

Petition In High Court Against DUSU Student Union Election Results : डूसू छात्र संघ चुनाव नतीजों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वोटिंग के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप, विश्वविद्यालय को नोटिस

Send Push

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी (डूसू) के छात्र संघ चुनाव में ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप में उच्च न्यायालय में एक यााचिका दायर की गई जिस पर आज सुनवाई हुई। दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली विश्वविद्यालय को नोटिस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रयुक्त ईवीएम, पेपर ट्रेल्स और संबंधित दस्तावेजों को सुरक्षित रखा जाए। यह याचिका भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रही जोसलिन नंदिता चौधरी और डूसू के पूर्व अध्यक्ष रौनक खत्री की ओर से दायर की गई है। याचिकाकर्ताओं ने चुनाव प्रक्रिया को रद्द करने और न्यायिक निगरानी में फिर से चुनाव कराने की मांग की है।

याचिका में यह भी कहा गया है कि कई कॉलेजों में मतदान के दौरान गड़बड़ी पाई गई। दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से अधिवक्ता महिंदर रूपल ने दलीलें पेश करते हुए याचिकाकर्ता के आरोपों को खारिज किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम में किसी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई। बता दें कि 18 सितंबर को वोटिंग के दौरान ही एनएसयूआई और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के समर्थकों के बीच विवाद भी हो गया था। एनएसयूआई ने ईवीएम से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और नतीजों के बाद अदालत में याचिका दायर करने की भी बात कही थी।

image अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव पद के विजयी कैंडिडेट

वोटिंग के अगले दिन 19 सितंबर को नतीजे घोषित हुए जिसमें अध्यक्ष समेत तीन पद एबीवीपी जबकि उपाध्यक्ष पद एनएसयूआई के हिस्से में गया। एबीवीपी के आर्यन मान लगभग 16 हजार वोटों से अध्यक्ष पद पर जीते। उन्होंने एनएसयूआई की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी को हराया। वहीं एबीवीपी के ही कुणाल चौधरी ने सचिव और दीपिका झा ने संयुक्त सचिव पद पर जीत दर्ज की। जबकि NSUI के राहुल झांसला ने उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई के लिए अब 16 दिसंबर की तारीख दी है।

The post Petition In High Court Against DUSU Student Union Election Results : डूसू छात्र संघ चुनाव नतीजों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका, वोटिंग के दौरान ईवीएम से छेड़छाड़ के आरोप, विश्वविद्यालय को नोटिस appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें