News India Live, Digital Desk: Housfull 5 Laal Pari Song: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार की चर्चित कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। दरअसल, फिल्म का गाना “लाल परी” कॉपीराइट विवाद के चलते मुश्किलों का कारण बना हुआ है, जिसकी वजह से यूट्यूब ने फिल्म का टीजर भी हटा दिया है।
गाना कॉपीराइट विवाद मेंपिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला को “लाल परी” गाने के राइट्स हासिल करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पहले उन्होंने दिनेश प्रोडक्शंस से इस गाने के राइट्स खरीदे थे, फिर जी म्यूजिक से। अब मोफ्यूजन म्यूजिक स्टूडियो के कॉपीराइट क्लेम के बाद उन्हें वहां से भी राइट्स लेने पड़े। विवाद का मुख्य कारण यह है कि हनी सिंह ने इस गाने को कई म्यूजिक लेबल्स को एक साथ प्रॉमिस किया था।
यो यो हनी सिंह और सिमर कौर ने गाया है, जबकि इसका संगीत और बोल हनी सिंह और अल्फाज द्वारा तैयार किए गए हैं।
स्टार कास्ट और रिलीज डेटफिल्म “हाउसफुल 5” में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह, नाना पाटेकर और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह फिल्म 6 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष का रास्ता निकालने में कूटनीति की भूमिका क्या हो सकती है?
SL-W vs IND-W Dream11 Prediction: फैंटसी क्रिकेट टिप्स Tri-Nation ODI Series 2025 के Final मैच के लिए- 11 मई
अनचाहे मस्सों को दूर करने के लिए अपनाएं ये 15 प्राकृतिक उपाय, तुरंत मिल जाएगी निजात ˠ
शार्ट सर्किट से लगी आग, मची अफरा तफरी
कोरबा में आदिवासी युवती को पंजाब बेचने का आरोप