बिहार में राजनीतिक सरगर्मी अब अपने चरम पर पहुंचने वाली है। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व,यानी विधानसभा चुनाव की पहली और सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव आयोग (ECI)ने30सितंबर को मतदाताओं की आखिरी यानी फाइनल लिस्ट जारी कर दी है।साफ शब्दों में कहें तो,अब यह तय हो गया है कि इस बार बिहार की अगली सरकार चुनने के लिए कौन-कौन वोट डाल पाएगा।अगले हफ्ते बज सकता है चुनावी बिगुलवोटर लिस्ट के फाइनल होने के साथ ही अब सभी की निगाहें दिल्ली स्थित चुनाव आयोग के दफ्तर पर टिक गई हैं। सूत्रों के मुताबिक,चुनाव आयोग अगले हफ्ते किसी भी दिन बिहार विधानसभा चुनाव2025के पूरे कार्यक्रम का ऐलान कर सकता है।जिस पल चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा,उसी पल से पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct)लागू हो जाएगी। इसके बाद कोई भी सरकार नई घोषणाएं या शिलान्यास नहीं कर पाएगी और पूरा नियंत्रण चुनाव आयोग के हाथों में आ जाएगा।राजनीतिक दलों ने कसी कमरइस खबर के आते ही पटना से लेकर दिल्ली तक सियासी हलचल तेज हो गई है। सभी राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कस ली है। अब बैठकों,रैलियों और यात्राओं का दौर और भी तेज हो जाएगा। हर पार्टी वोटरों को अपनी तरफ खींचने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाती नजर आएगी।मतदाता सूची के फाइनल होने और तारीखों के ऐलान की उल्टी गिनती शुरू होने के साथ,बिहार अब पूरी तरह से चुनावी रंग में रंगने के लिए तैयार है। आने वाले कुछ महीने प्रदेश की राजनीति के लिए बेहद रोमांचक और निर्णायक होने वाले हैं,जहां जनता यह तय करेगी कि अगले5साल के लिए बिहार की कमान किसके हाथों में होगी।
You may also like
कैसी है कांग्रेस अध्यक्ष खरगे की तबियत? सांस लेने में हो रही थी तकलीफ, डॉक्टरों ने लगाया 'पेसमेकर'
'मराठी बोलने की जरूरत नहीं' टिप्पणी पर भड़की राज ठाकरे की MNS, अबू आजमी को दी चेतावनी
Rajasthan: अशोक गहलोत ने अब इन लोगों के लिए उठाई आवाज, कर डाली है ये मांग
Petrol Diesel Price: 2 अक्टूबर को क्या हैं राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतेे, शहरों के भाव भी आए सामने
"Mahatma Gandhi and RSS" महात्मा गांधी की हत्या के बाद संघ प्रमुख गोलवलकर ने क्या कहा था, जानिए महात्मा गांधी की नजर में RSS कैसा संगठन था?