आज के समय में आधार कार्ड न केवल एक सरकारी पहचान पत्र है, बल्कि यह ID और Address Proof के तौर पर भी हर सरकारी और निजी संस्था में अनिवार्य हो गया है। बैंक खाता खोलने से लेकर मोबाइल सिम खरीदने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है। लेकिन इस बढ़ती जरूरत के साथ आधार कार्ड की सुरक्षा भी एक गंभीर मुद्दा बन गया है।
गलत हाथों में आधार कार्ड पड़ने से हो सकता है बड़ा नुकसान
अगर आपका आधार कार्ड किसी गलत व्यक्ति के हाथ लग जाए तो इसके जरिए साइबर फ्रॉड और अन्य अपराध भी हो सकते हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी हो जाता है कि आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल हाल के दिनों में कहां-कहां और कैसे हुआ है।
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने “Authentication History” नाम से एक सर्विस शुरू की है, जिसके जरिए आप ऑनलाइन ही पता लगा सकते हैं कि पिछले 6 महीनों में आपके आधार कार्ड का इस्तेमाल कहां किया गया है। यह सुविधा myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है।
आधार कार्ड की हिस्ट्री देखने का तरीकासबसे पहले पर जाएं।
12 अंकों का अपना आधार नंबर भरें और कैप्चा कोड दर्ज करें।
अब ‘Login with OTP’ पर क्लिक करें – आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
OTP डालकर लॉगिन करें और फिर Authentication History का विकल्प चुनें।
जिस अवधि की जानकारी चाहिए (अधिकतम 6 महीने), वो तारीख चुनें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक लिस्ट दिखाई देगी जिसमें वह सभी स्थान और संस्थाएं होंगी जहां आपका आधार कार्ड उपयोग में आया है।
-
यह सुविधा आपको फ्रॉड या अनाधिकृत उपयोग का पता लगाने में मदद करती है।
-
आप समय रहते किसी संदिग्ध गतिविधि की पहचान कर सकते हैं।
-
इससे आधार कार्ड की डिजिटल सुरक्षा मजबूत होती है और आपका डाटा सुरक्षित रहता है।
The post first appeared on .
You may also like
हमें बुराई को खत्म करने के लिए दिखानी होगी ताकत : भागवत
'पहलगाम हमला समझ से परे, पूरी तरह अस्वीकार्य': मीरवाइज फारूक, बुखारी बोले- आतंकियों की करतूत 'गैर-इस्लामी'
Apple to Manufacture All U.S.-Bound iPhones in India Amid Intensifying U.S.-China Trade Tensions
नकारात्मकता हो जाएगी दूर, इन कामों से प्रसन्न होते हैं सूर्यदेव जरूर जाने
Mulberries: गर्मियों में सिर्फ आम और तरबूज का ही नहीं बल्कि शहतूत का भी मौसम है, जानिए गर्मियों में इस फल को खाने से शरीर को होने वाले फायदों के बारे में