अगली ख़बर
Newszop

तालिबान ने अफगानिस्तान में बांध बनाया तो उड़ा देंगे... नवाज शरीफ के करीबी ने दी धमकी, भारत को बताया मास्टरमाइंड

Send Push
इस्लामाबाद: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इस बीच अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान ने ऐलान किया है कि वह पाकिस्तान जाने वाली नदियों पर बांध का निर्माण करेगा। इस पर पाकिस्तान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी समझे जाने वाले पत्रकार नजम सेठी ने धमकी दी है कि अगर तालिबान ने अफगानिस्तान में बांध बनाया तो उसे बमबारी कर उड़ा दिया जाएगा। उनकी यह धमकी पाकिस्तानी सेना के फील्ड मार्शल असीम मुनीर के उस बयान से मेल खाती है, जो उन्होंने भारत को लेकर दी थी।

भारत को बताया मास्टरमाइंड
नजम सेठी ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल के साथ बातचीत में कहा, अफगान तालिबान ने कुंअर पर बांध बनाने का ऐलान किया है। यह ऐलान इस बात का सबूत है कि सभी मोर्चों पर अफगानिस्तान और पाकिस्तान में तनाव रहेगा। पानी के मामले में इंडिया ने इनको बताया है, नहीं तो इन बेचारों को पता नहीं है कि बांध बनाते कैसे हैं। या इनके पास संसाधन नहीं हैं कि इस तरह का बांध बना सकें। ये भारत ने इनको सिखाया है कि आप ये करें।




अफगानिस्तान में बांध पर बमबारी की धमकी दी
उन्होंने कहा, लेकिन ये कोई आसान काम नहीं है। और फिर, अगर ये करने जाएंगे तो पहली बात तो ये है कि ये इनसे पांच 10 साल लग जाएंगे। ना इनके पास फंड हैं, ना इनके पास विशेषज्ञता है, और ना ही इंडिया वहां पहुंच सकता है इनकी मदद करने के लिए। यह आसान नहीं है। और अगर सूरत हाल ऐसी है कि किसी स्टेज पर यह करने भी जाएं तो यह दुनिया की सबसे आसान चीज है। ये भारत नहीं है कि आप भारतीय बांध निर्माण पर हमला करते हैं और भारत वापस आपके ऊपर किसी बांध पर हमला करता है। अगर बन जाता है तो सिर्फ एक बॉम्बिंग मिशन और ये 10 साल पीछे। इसलिए मुझे नहीं लगता कि ये असली खतरा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें