भारती सिंह जल्द ही दूसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं और उनकी खुशी सातवें आसमान पर है। भारती और हर्ष लिंबाचिया पहले से एक बेटे के पैरेंट्स हैं, और उनकी ख्वाहिश है कि अब घर में बेटी आए। भारती ने हाल ही सोनोग्राफी करवाई और उसमें बेबी की झलक देख वह खुशी से फूली नहीं समाईं।
भारती ने लेटेस्ट व्लॉग में इस बारे में बताया। भारती ने कहा कि वह शिद्दत से चाहती हैं कि उनके घर बेटी आ जाए। भारती ने यह भी बताया कि उनका बेबी कैसा है। यह सब बताते हुए वह भावुक हो गईं।
सोनोग्राफी में बेबी को देख भारती हुईं भावुक
भारती ने बताया कि उन्होंने कलर सोनोग्राफी में बेबी को देखा। उनका बेबी एकदम ठीक है और बहुत ही खूबसूरत है। भारती बोलीं, 'बस, माता रानी आ जाएं घर। मेरी भी इच्छा है कि मैं भी उसे दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ के जैसे लहंगे पहनाऊं और पोनीटेल बनाऊं।'
प्रेग्नेंसी में हो रहीं क्रेविंग, ऐसे थी फैंस को गुड न्यूज
भारती ने हाल ही सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली क्रेविंग के बारे में बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उदासी वाली इमोजी बनाकर लिखा था कि उन्हें अमृतसर वाले कुलचे खाने का बहुत मन कर रहा है। मालूम हो कि भारती और हर्ष ने 6 अक्टूबर को एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें भारती बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। साथ में भारती और हर्ष ने लिखा था, 'हम दोबारा प्रेगनेंट हैं।'
चार महीने बाद काम पर लौटीं भारती
भारती अब सेकेंड प्रेग्नेंसी के बीच काम पर भी लौट आई हैं और बेहद खुश हैं। भारती ने चार महीने बाद 'लाफ्टर शेफ्स 3' के सेट पर वापसी की है। उन्होंने शो के ग्रीन कार्पेट पर तेजस्वी प्रकाश के साथ डांस भी किया। भारती ने कहा कि वह काम पर लौटकर बहुत ही खुश हैं।
भारती ने लेटेस्ट व्लॉग में इस बारे में बताया। भारती ने कहा कि वह शिद्दत से चाहती हैं कि उनके घर बेटी आ जाए। भारती ने यह भी बताया कि उनका बेबी कैसा है। यह सब बताते हुए वह भावुक हो गईं।
सोनोग्राफी में बेबी को देख भारती हुईं भावुक
भारती ने बताया कि उन्होंने कलर सोनोग्राफी में बेबी को देखा। उनका बेबी एकदम ठीक है और बहुत ही खूबसूरत है। भारती बोलीं, 'बस, माता रानी आ जाएं घर। मेरी भी इच्छा है कि मैं भी उसे दीपिका-रणवीर की बेटी दुआ के जैसे लहंगे पहनाऊं और पोनीटेल बनाऊं।'
प्रेग्नेंसी में हो रहीं क्रेविंग, ऐसे थी फैंस को गुड न्यूज
भारती ने हाल ही सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाली क्रेविंग के बारे में बताया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उदासी वाली इमोजी बनाकर लिखा था कि उन्हें अमृतसर वाले कुलचे खाने का बहुत मन कर रहा है। मालूम हो कि भारती और हर्ष ने 6 अक्टूबर को एक खूबसूरत पोस्ट के जरिए फैंस को गुड न्यूज दी थी। उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें भारती बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। साथ में भारती और हर्ष ने लिखा था, 'हम दोबारा प्रेगनेंट हैं।'
चार महीने बाद काम पर लौटीं भारती
भारती अब सेकेंड प्रेग्नेंसी के बीच काम पर भी लौट आई हैं और बेहद खुश हैं। भारती ने चार महीने बाद 'लाफ्टर शेफ्स 3' के सेट पर वापसी की है। उन्होंने शो के ग्रीन कार्पेट पर तेजस्वी प्रकाश के साथ डांस भी किया। भारती ने कहा कि वह काम पर लौटकर बहुत ही खुश हैं।
You may also like

गुड न्यूज के बावजूद शेयर बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक फिसला, पीबी फिनटेक 5% उछला

ON THIS DAY: गेल ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड, जिसके पास भी नहीं पहुंचे रोहित-विराट, जानकर आप कह उठेंगे 'वाह टी20 किंग'

दिल्लीः कस्टम विभाग से बर्खास्त इंस्पेक्टर के पास से मिली 27 करोड़ की ड्रग्स, थाइलैंड और दुबई से चल रहा था इंटरनेशनल कार्टेल

Rajasthan: गोपाष्टमी के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास पर सीएम शर्मा ने पत्नी के साथ की गौ माता की पूजा, सुख, समृद्धि करी कामना

बिहार में दारोगा को ही गला रेत कर उतार दिया मौत के घाट, अरहर के खेत में हाथ-पैर बंधी मिली ASI की लाश




