एक्टर शालीन भनोट एक वक्त पर खूब सुर्खियों में छाए रहे थे, जब वह 'बिग बॉस सीजन 16' का हिस्सा थे। इसमें उनका चिकन और प्रोटीन, दो शब्द काफी पॉप्युलर हो गया था। हालांकि इस बार मामला थोड़ा गंभीर है। बात उनके इंस्टाग्राम से जुड़ी है। हालांकि दिक्कत का खुलासा उन्होंने नहीं किया है लेकिन ये जरूर कहा है कि कोई है, जो खुद को बहुत स्मार्ट दिखा रहा है। उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया है। लेकिन फैंस को ये हिंट जरूर दिया है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
शालीन भनोट ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल टूर के बारे में बताया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था, 'स्टेज मुझे फिर से बुला रहा है। और मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं। टोरंटो, न्यूयॉर्क, बोस्टन, शिकागो, ह्यूस्टन, न्यू जर्सी, क्या आप लोग तैयार हैं?' हालांकि टोरंटो जाने से पहले, एक्टर के साथ कुछ गलत हो गया।
शालीन भनोट के इंस्टाग्राम में गड़बड़ी
शालीन के मुताबिक, उन्हें अपने इंस्टाग्राम पर कुछ संदिग्ध चीजें होती दिखीं, जिसके बारे में उन्हें पता चला और फैंस को भी बताया। इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'मैं सोच ही रहा था कि क्या हो रहा है। अब पता चल गया है। कोई है जो कुछ समय से मेरे इंस्टा अकाउंट के साथ चालाकी करने की कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि मैं उस शख्स को जानता हूं। लेकिन जो है ठीक है।'
शालीन भनोट ने कहा- मिल मत जाना
शालीन भनोट ने उस शख्श का नाम लिए बगैर लिखा, 'मेरे लोग ये फिक्स करने में लगे हुए हैं कि सबकुछ सामान्य हो जाए। जो मेरा भला नहीं चाहते थे। उनके लिए--- जा यार ऊपर वाला सब देख रहा है। बस मिल मत जाना।' अभी कुछ क्लियर तो नहीं, लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन टीम ने सब ठीक कर दिया।
माधुरी दीक्षित संग टोरंटो में नाचे शालीन भनोट
बता दें कि टोरंटो में उनका माधुरी दीक्षित के साथ एक परफॉर्मेंस हुई थी, जहां पर एक्टर ने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' के उस आइकॉनिक सीन को एक्ट्रेस के साथ रीक्रिएट किया था। और उसे उन्होंने स्टोरी में शेयर भी किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं' पर डांस भी किया था।
शालीन भनोट ने हाल ही में अपने इंटरनेशनल टूर के बारे में बताया था। इंस्टाग्राम पर उन्होंने लिखा था, 'स्टेज मुझे फिर से बुला रहा है। और मैं जवाब देने के लिए तैयार हूं। टोरंटो, न्यूयॉर्क, बोस्टन, शिकागो, ह्यूस्टन, न्यू जर्सी, क्या आप लोग तैयार हैं?' हालांकि टोरंटो जाने से पहले, एक्टर के साथ कुछ गलत हो गया।
शालीन भनोट के इंस्टाग्राम में गड़बड़ी
शालीन के मुताबिक, उन्हें अपने इंस्टाग्राम पर कुछ संदिग्ध चीजें होती दिखीं, जिसके बारे में उन्हें पता चला और फैंस को भी बताया। इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा, 'मैं सोच ही रहा था कि क्या हो रहा है। अब पता चल गया है। कोई है जो कुछ समय से मेरे इंस्टा अकाउंट के साथ चालाकी करने की कोशिश कर रहा है। मुझे लगता है कि मैं उस शख्स को जानता हूं। लेकिन जो है ठीक है।'
शालीन भनोट ने कहा- मिल मत जाना
शालीन भनोट ने उस शख्श का नाम लिए बगैर लिखा, 'मेरे लोग ये फिक्स करने में लगे हुए हैं कि सबकुछ सामान्य हो जाए। जो मेरा भला नहीं चाहते थे। उनके लिए--- जा यार ऊपर वाला सब देख रहा है। बस मिल मत जाना।' अभी कुछ क्लियर तो नहीं, लेकिन ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया था। लेकिन टीम ने सब ठीक कर दिया।
माधुरी दीक्षित संग टोरंटो में नाचे शालीन भनोट
बता दें कि टोरंटो में उनका माधुरी दीक्षित के साथ एक परफॉर्मेंस हुई थी, जहां पर एक्टर ने 'दीदी तेरा देवर दीवाना' के उस आइकॉनिक सीन को एक्ट्रेस के साथ रीक्रिएट किया था। और उसे उन्होंने स्टोरी में शेयर भी किया है। इसके अलावा, उन्होंने 'अखियां मिलाऊं कभी अखियां चुराऊं' पर डांस भी किया था।
You may also like

PoK में सीक्रेट सम्मेलन, पाकिस्तान की BAT तैनात, जम्मू-कश्मीर में बड़े फिदाइन हमले की फिराक में लश्कर और जैश आतंकी!

'हीरो एक्ट्रेस की जिप खोलता है', रवीना टंडन ने बताया क्यों ठुकराईं 2 बड़ी फिल्में, दूसरी हीरोइनों की चमकी किस्मत

कोई वोट चोरी नहीं... जिन महिलाओं के वोटर आईडी पर लगी ब्राजीलियाई मॉडल की तस्वीर, उन्होंने बताया पूरा मामला

वर्ल्ड कप जीतने पर की फायरिंग, टोका तो माथे पर मार दी गोली, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

दिल्ली में सर्द हवाएं...निकाल लें गर्म कपड़े, नहीं तो लग जाएगी ठंड




