हम बात कर रहे हैं लैंसडाउन की जो दिल्ली से आपको कुछ ही घंटे दूर पड़ेगा। रोड ट्रिप करते हुए दोस्तों और फैमिली के साथ आराम से जा सकते हैं। शांत सी ये जगह अपनी खूबसूरती से आपको दीवाना बना देगी और तीन दिन की छुट्टी भी यहां पैसा वसूल है। (photo credit- unsplash.com)
लैंसडाउन
गर्मी से राहत पाने के लिए सबसे बेस्ट हिल स्टेशन पर जाना होगा, ऐसे में आप उत्तराखंड के लैंसडाउन का प्लान बना सकते हैं, जो दिल्ली से 258 km की दूरी है। ये हिल स्टेशन चीड़ और ओक से भरा हुआ है। यही नहीं यहां पर आपको मंदिरों, चर्च, फूलों की झाड़ियां, झरने और तालाब देखने को मिलेंगे।
यहां आकर देखें टिप-इन-टॉप

लैंसडाउन में सबसे फेमस टूरिस्ट प्लेस टिप-इन-टॉप है, जो सेंट मैरी चर्च के पास एक रिज पर स्थित है। अगर आप एडवेंचर एक्टिविटी का शौक रखते हैं, तो यहां आ सकते हैं. बता दें, ये जगह उन लोगों के लिए बेस्ट है, जो ट्रैकिंग करना चाहते हैं. ट्रैकिंग के दौरान आप यहां बेहद ही खूबसूरत रास्ता देखेंगे, जो आपकी आंखों को तो सुकून देगा ही, साथ ही मन को शांति भी देगा।
पैदल ही घूम सकते हैं पूरा हिल स्टेशन, यहां सस्ते में मिलेंगे होम स्टे
लैंसडाउन एक ऐसी जगह है जहां आपको ज्यादा ट्रैफिक देखने को नहीं मिलेगा। इस हिल स्टेशन में कई छोटे गांव हैं, जिनकी खूबसूरती आप को पैदल ही चलकर देख सकते हैं। दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए ये बेस्ट जगह है। जहां दिल्ली में चिलचिलाती गर्मी पड़ती है, उस दौरान यहां का तापमान 24 डिग्री तक रहता है। वहीं यहां रहना काफी सस्ता है।
बता दें, लैंसडाउन हर बजट और पसंद के हिसाब से अकोमोडेशन के कई ऑप्शन प्रदान करता है। आलीशान रिजॉर्ट और आरामदायक कॉटेज से लेकर बजट-फ्रेंडली गेस्ट हाउस तक, आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से कई ऑप्शन मिल जाएंगे। जो लोग ज्यादा शानदार अनुभव चाहते हैं, उनके लिए होमस्टे भी उपलब्ध हैं, जो आपको स्थानीय संस्कृति से जुड़ने का मौका देते हैं।
भुल्ला झील समेत देखें ये टूरिस्ट्स प्लेस
अगर आप झील देखने के शौकीन है, तो यहा आकर भुल्ला झील की सैर करना न भूलें। हरे-भरे पेड़ों से घिरी एक शांत झील टूरिस्ट्स को अपनी ओर काफी अट्रैक्ट करती है। यहां पर आप नाव की सवारी कर सकते हैं या झील के किनारे सैर-सपाटे पर टहलते हुए आसपास के शांत वातावरण का आनंद लें सकते हैं। इसी के साथ आप यहां पर गढ़वाली म्यूजियम, सेंट मेरी चर्च एक्सप्लोर कर सकते हैं.
कैसे पहुंचे
समुद्र तल से 1,706 मीटर की ऊंचाई पर स्थित लैंसडाउन सड़क मार्ग से अच्छी तरह जुड़ा हुआ है। सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन कोटद्वार है, जो लगभग 41 किमी दूर है, जबकि पास देहरादून में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट है, जो लैंसडाउन से लगभग 152 किमी दूर है। यहां से, आप आसानी से टैक्सी किराए पर ले सकते हैं।
You may also like
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह
पटना की युवती की शादी के बाद कतर में हुई हैरान करने वाली घटना