जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में शादी होने से पहले दूल्हे पक्ष ने दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग रख दी। मांग पूरी नहीं होने पर शादी दूसरी जगह करने की धमकी दी है। शादी से पहले पूरी हुई गोद भराई रस्म में वर पक्ष को लड़की पक्ष ने 2 लाख 20 हजार नकद, बर्तन, कपड़े, फल-मिठाई सहित लाखों रुपये का सामान दिया था, लेकिन शादी की तारीख आते ही दूल्हे पक्ष का लालच बढ़ गया। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है।
शादी की तारीख आते–आते बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के ढकौली निवासी मनोज सिंह ने अपनी बेटी की शादी बहराइच जनपद के थाना मोतीपुर मुर्तिहा गंगापुर, रामपुर निवासी आशीष मौर्या पुत्र नंदलाल सिंह से 5 दिसंबर को तय की थी। आरोप है कि शादी से पहले होने वाली रस्म गोद भराई में वर पक्ष की मांग पर मनोज सिंह ने 2 लाख 20 हजार रुपये नकद, बर्तन, कपड़े, फल-मिठाई सहित लाखों रुपये का सामान दिया था।
दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग
लड़की के पिता मनोज सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि तय शादी के तारीख नजदीक आते–आते दूल्हा आशीष मौर्या और उनके पिता नंदलाल सिंह में लालच आ गया। उन्होंने दहेज के रूप में और दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग रख दी। जिस पर मनोज सिंह ने और दहेज देने से इनकार कर दिया।
मिली धमकी! गाड़ी, रुपये के बिना नहीं आएगी बारात
मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि शादी से पहले गोद भराई रस्म में दिए गए दहेज का सामान और कैश वापस देने की बात कही। इस बात पर आशीष मौर्या, उसके पिता नंदलाल सिंह, भाई अनुज मौर्या और माता गायत्री देवी ने नकदी और सामान वापस लौटाने से इनकार करते हुए अभद्रता और गाली-गलौज की। इतना ही नहीं धमकी देते हुए कहा कि बिना गाड़ी और रुपये के बारात घर नहीं आएगी।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की पड़ताल
नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न, धमकी सहित बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि वधू पक्ष की शिकायत पर मुकदमा लिखा गया है। मामले में जांच की जाएगी।
शादी की तारीख आते–आते बढ़ा विवाद
जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के ढकौली निवासी मनोज सिंह ने अपनी बेटी की शादी बहराइच जनपद के थाना मोतीपुर मुर्तिहा गंगापुर, रामपुर निवासी आशीष मौर्या पुत्र नंदलाल सिंह से 5 दिसंबर को तय की थी। आरोप है कि शादी से पहले होने वाली रस्म गोद भराई में वर पक्ष की मांग पर मनोज सिंह ने 2 लाख 20 हजार रुपये नकद, बर्तन, कपड़े, फल-मिठाई सहित लाखों रुपये का सामान दिया था।
दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग
लड़की के पिता मनोज सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि तय शादी के तारीख नजदीक आते–आते दूल्हा आशीष मौर्या और उनके पिता नंदलाल सिंह में लालच आ गया। उन्होंने दहेज के रूप में और दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग रख दी। जिस पर मनोज सिंह ने और दहेज देने से इनकार कर दिया।
मिली धमकी! गाड़ी, रुपये के बिना नहीं आएगी बारात
मनोज सिंह ने आरोप लगाया कि शादी से पहले गोद भराई रस्म में दिए गए दहेज का सामान और कैश वापस देने की बात कही। इस बात पर आशीष मौर्या, उसके पिता नंदलाल सिंह, भाई अनुज मौर्या और माता गायत्री देवी ने नकदी और सामान वापस लौटाने से इनकार करते हुए अभद्रता और गाली-गलौज की। इतना ही नहीं धमकी देते हुए कहा कि बिना गाड़ी और रुपये के बारात घर नहीं आएगी।
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की पड़ताल
नगर कोतवाली पुलिस ने मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर दहेज उत्पीड़न, धमकी सहित बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर सुधीर सिंह ने बताया कि वधू पक्ष की शिकायत पर मुकदमा लिखा गया है। मामले में जांच की जाएगी।
You may also like

NYC Mayor: कितने पढ़े-लिखे हैं भारतवंशी जोहरान ममदानी, जो बनें न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर?

Airtel का धमाकेदार 365 दिन वाला रिचार्ज प्लान! सालभर कॉलिंग और SMS बिना टेंशन

राहुल गांधी के सेना वाले बयान पर राजेश ठाकुर का समर्थन, कहा-लोग राजनीति न करें

राजगढ़ः घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपित फरार

अनूपपुर: किसानों की चौपट फसल लेकर पूर्व विधायक पहुंचे तहसील, शीध्र मुआवजा की मांग




