रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अपनी फिल्म 'आजाद' से इस साल की शुरुआत में डेब्यू किया था। राशा थडानी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले सफल न हुई हो लेकिन उनका गाना 'उई अम्मा' जबरदस्त हिट रहा है। राशा बॉलीवुड के उन स्टार किड्स में से एक हैं जिनकी पपाराजी के साथ अच्छी बनती है। राशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है, जिसमें वो हिना खान के साथ नजर आ रही हैं।
ये किसी इवेंट का वीडियो क्लिप है, जहां तमाम और सितारे दिख रहे हैं। इस वीडियो में राशा के साथ अनन्या पांडे भी बैठी दिख रही हैं। हालांकि, वीडियो के शुरुआत में जो कुछ दिखा है उसे लेकर कहा जा रहा है कि राशा हिना को इग्नोर कर रही हैं।
कहा गया- राशा ने हिना खान को इग्नोर किया
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में रेड गाउन में हिना खान राशा के पास आकर कुछ बातें कर रही हैं। हालांकि, राशा का रिएक्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है और बाद में हिना उनके पास वाली सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। वहीं बाद में अनन्या पांडे उनसे कुछ कहती हैं तो वो फौरन उनसे बातें करने लगती हैं। अब इस वीडियो को देखकर जहा कुछ लोगों ने कहा है- राशा हिना को इग्नोर कर रही हैं, वहीं कई लोग रवीना की बेटी के सपोर्ट में हैं।
राशा पर उंगली उठी तो यूजर्स को आया गुस्सा
एक ने कहा- राशा को पता है कि हिना अटेंशन सीकर हैं। एक ने कहा- जब दो बड़े या किसी भी उम्र के लोग... किसी और से बात कर रहे हों,तो हमें उनकी बातें नहीं सुननी चाहिए और न ही उनके चेहरे की तरफ देखना चाहिए। ये एक बुनियादी शिष्टाचार है जो हमें हमारे माता-पिता या शिक्षकों ने सिखाया है। बस इतना ही।' वहीं एक और ने कहा- आंख खराब है क्या, वो अनन्या से बातें कर रहीं। वहीं कुछ ने कहा है- हिना भी राशा से बातें नहीं कर रहीं, गलत खबरें फैलाना बंद करो।
राशा की डेब्यू फिल्म आजाद में अजय देवगन
बता दें कि राशा की डेब्यू फिल्म आजाद में अजय देवगन भी थे जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा ने 19 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा और अपने आइटम सॉन्ग से हर किसी को इम्प्रेस करने में सफल रहीं। राशा के पिता नाम अनिल थडानी हैं और भाई का नाम रणवीर थडानी है। राशा ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की है जहां बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं। राशा को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा है।
राशा की अपकमिंग फिल्म
राशा थडानी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर जो चर्चा है उसमें कहा जा रहा है वो 'लाइकी लाइका' नाम की फिल्म में नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वो अभय वर्मा के साथ एक्टिंद करती दिखेंगी। वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।
ये किसी इवेंट का वीडियो क्लिप है, जहां तमाम और सितारे दिख रहे हैं। इस वीडियो में राशा के साथ अनन्या पांडे भी बैठी दिख रही हैं। हालांकि, वीडियो के शुरुआत में जो कुछ दिखा है उसे लेकर कहा जा रहा है कि राशा हिना को इग्नोर कर रही हैं।
कहा गया- राशा ने हिना खान को इग्नोर किया
सोशल मीडिया पर नजर आए इस वीडियो में रेड गाउन में हिना खान राशा के पास आकर कुछ बातें कर रही हैं। हालांकि, राशा का रिएक्शन कुछ खास नहीं दिख रहा है और बाद में हिना उनके पास वाली सीट पर जाकर बैठ जाती हैं। वहीं बाद में अनन्या पांडे उनसे कुछ कहती हैं तो वो फौरन उनसे बातें करने लगती हैं। अब इस वीडियो को देखकर जहा कुछ लोगों ने कहा है- राशा हिना को इग्नोर कर रही हैं, वहीं कई लोग रवीना की बेटी के सपोर्ट में हैं।
राशा पर उंगली उठी तो यूजर्स को आया गुस्सा
एक ने कहा- राशा को पता है कि हिना अटेंशन सीकर हैं। एक ने कहा- जब दो बड़े या किसी भी उम्र के लोग... किसी और से बात कर रहे हों,तो हमें उनकी बातें नहीं सुननी चाहिए और न ही उनके चेहरे की तरफ देखना चाहिए। ये एक बुनियादी शिष्टाचार है जो हमें हमारे माता-पिता या शिक्षकों ने सिखाया है। बस इतना ही।' वहीं एक और ने कहा- आंख खराब है क्या, वो अनन्या से बातें कर रहीं। वहीं कुछ ने कहा है- हिना भी राशा से बातें नहीं कर रहीं, गलत खबरें फैलाना बंद करो।
राशा की डेब्यू फिल्म आजाद में अजय देवगन
बता दें कि राशा की डेब्यू फिल्म आजाद में अजय देवगन भी थे जो अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर रही है। रवीना टंडन की लाडली बेटी राशा ने 19 साल की उम्र में फिल्मों में कदम रखा और अपने आइटम सॉन्ग से हर किसी को इम्प्रेस करने में सफल रहीं। राशा के पिता नाम अनिल थडानी हैं और भाई का नाम रणवीर थडानी है। राशा ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की है जहां बॉलीवुड के लगभग सभी बड़े स्टार्स के बच्चे पढ़ते हैं। राशा को बचपन से ही डांस और एक्टिंग का शौक रहा है।
राशा की अपकमिंग फिल्म
राशा थडानी की अपकमिंग फिल्मों को लेकर जो चर्चा है उसमें कहा जा रहा है वो 'लाइकी लाइका' नाम की फिल्म में नजर आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में वो अभय वर्मा के साथ एक्टिंद करती दिखेंगी। वहीं बताया जा रहा है कि फिल्म 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।
You may also like
झारखंड में सस्ते ड्राई फ्रूट्स की अनोखी मार्केट
भारत ˏ के इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने के लिए लगता है पासपोर्ट वीजा, नहीं होने पर हो जाती है जेल
हिंदू समुदाय के खिलाफ विषैले दवाओं का षड्यंत्र: वायरल वीडियो में खुलासा
भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मदद से सलमान खान को मिली थी बेल, 27 साल पुराना है ये हाई-प्रोफाइल केस
Noida ˏ के इन 4 बाजारों में मिलता है दिल्ली से सस्ता सामान, एक बार जरूर कर लें ट्राई