नई दिल्ली: भारत ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। रविवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में संपन्न आयोजन में भारत ने 22 पदक (6 स्वर्ण, 9 रजत, 7 कांस्य) जीते और 10वें स्थान पर रहा। 22 पदकों के अलावा, भारतीय एथलीटों ने देश में पहली बार आयोजित विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में तीन चैंपियनशिप रिकॉर्ड, सात एशियाई रिकॉर्ड भी बनाए और नौ बार चौथे स्थान पर रहे। 30 से अधिक व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किए।
पीएम मोदी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर किया खास ट्वीटभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सपर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस साल की विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेहद खास रही। भारतीय दल ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदकों सहित 22 पदक जीते। हमारे एथलीटों को बधाई। उनकी सफलता कई लोगों को प्रेरित करेगी। मुझे अपने दल के प्रत्येक सदस्य पर गर्व है और मैं उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'दिल्ली में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना भी भारत के लिए सम्मान की बात रही है। इस टूर्नामेंट में शामिल हुए लगभग 100 देशों के एथलीटों और सहयोगी स्टाफ का आभार।'
ब्राजील पहले स्थान पर रहा
ब्राजील 15 स्वर्ण, 20 रजत और 9 कांस्य पदकों सहित कुल 44 पदक के साथ पहले स्थान पर रहा। 13 स्वर्ण, 22 रजत और 17 कांस्य पदकों के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा। ईरान 9 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नए बनाए गए मोंडो ट्रैक पर आयोजित कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौरान 35 विश्व रिकॉर्ड और 104 चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाए गए। 35 विश्व रिकॉर्ड पेरिस 2023 के बराबर और पिछले साल जापान के कोबे में हुए आयोजन से 14 अधिक हैं। 44 देशों ने कम से कम एक स्वर्ण पदक जीता, और 63 देशों ने कम से कम एक पदक जीता। चैंपियनशिप 27 सितंबर को शुरू हुई थी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
पीएम मोदी ने वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप को लेकर किया खास ट्वीटभारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्सपर ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस साल की विश्व पैरा-एथलेटिक्स चैंपियनशिप बेहद खास रही। भारतीय दल ने अपना अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण पदकों सहित 22 पदक जीते। हमारे एथलीटों को बधाई। उनकी सफलता कई लोगों को प्रेरित करेगी। मुझे अपने दल के प्रत्येक सदस्य पर गर्व है और मैं उनके भविष्य के प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।'
A historic performance by our para-athletes!
— Narendra Modi (@narendramodi) October 6, 2025
This year’s World Para-Athletics Championships have been very special. The Indian contingent had its best-ever performance, winning 22 medals, including 6 Gold Medals. Congrats to our athletes. Their success will inspire several… pic.twitter.com/Ivnnq9SLgb
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'दिल्ली में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करना भी भारत के लिए सम्मान की बात रही है। इस टूर्नामेंट में शामिल हुए लगभग 100 देशों के एथलीटों और सहयोगी स्टाफ का आभार।'
ब्राजील पहले स्थान पर रहा
ब्राजील 15 स्वर्ण, 20 रजत और 9 कांस्य पदकों सहित कुल 44 पदक के साथ पहले स्थान पर रहा। 13 स्वर्ण, 22 रजत और 17 कांस्य पदकों के साथ चीन दूसरे स्थान पर रहा। ईरान 9 स्वर्ण, 2 रजत और 5 कांस्य के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नए बनाए गए मोंडो ट्रैक पर आयोजित कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौरान 35 विश्व रिकॉर्ड और 104 चैंपियनशिप रिकॉर्ड बनाए गए। 35 विश्व रिकॉर्ड पेरिस 2023 के बराबर और पिछले साल जापान के कोबे में हुए आयोजन से 14 अधिक हैं। 44 देशों ने कम से कम एक स्वर्ण पदक जीता, और 63 देशों ने कम से कम एक पदक जीता। चैंपियनशिप 27 सितंबर को शुरू हुई थी।
(आईएएनएस के इनपुट के साथ)
You may also like
बेटियों में आत्मविश्वास और साहस का संचार, सेल्फ डिफेंस कार्यशालाओं से बढ़ी सुरक्षा की शक्ति
जीरो टॉलरेंस नीति से घटे उत्तर प्रदेश में अपराध : प्रशांत कुमार
रास्ते में आंख लगना पति को पड़ा` महंगा, पत्नी बस से ही हो गई गायब… उधर दूसरी घटना में महिला ने नकदी उठाई और ससुराल छोड़ वापस पहुंच गई अपने पुराने प्रेमी-पति के पास
गद्दार निकला दोस्त.. रेप के बाद मन भरा तो दोस्तों के हवाले कर दी गर्लफ्रेंड
बिहार चुनाव की तारीख़ों के एलान पर बोले पवन खेड़ा- 'चुनाव आयोग और बीजेपी की मिलीभगत'