'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में हाल ही परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा पहुंचे। उन्होंने शो में एक-दूसरे के बारे में कई खुलासे किए और मजेदार बातें बताईं। राघव ने परिणीति के बारे में एक ऐसी बताई, जिसे सुनकर अर्चना पूरन सिंह और कपिल शर्मा भी चौंक गए। यह पहली बार था, जब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा किसी शो में साथ नजर आए। मेकर्स ने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रोमो की शुरुआत होती है, तो कपिल, राघव चड्ढा की खिंचाई करते नजर आते हैं। वह उनसे पहली मुलाकात से लेकर प्रपोजल तक के बारे में पूछते हैं।
नंगे पांव पहुंचे राघव चड्ढा, कपिल शर्मा ने पूछ लिया ये सवाल
कपिल शर्मा के शो में राघव चड्ढा नंगे पांव पहुंचे थे। उन्हें यूं देख कपिल ने पूछा, 'ये मन्नत मांगी थी आपने कोई कि मेरी परी से शादी होगी तो मैं कपिल के शो में नंगे पांव जाऊंगा।' फिर राघव चड्ढा बताते हैं, 'मैं पीछे बैठा था बैकस्टेज और कोई जूते चुराकर ले गया।' फिर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है, जो राघव चड्ढा से जूते चुराई का शगुन मांगने पहुंच जाते हैं। इस पर राघव बोलते हैं, 'नेता की जेब से पैसा निकलवाना चाहते हैं? इतना सुनकर सब हंसते हैं।
राघव चड्ढा ने परिणीति के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा
कपिल ने फिर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा से पानी में से रिंग ढूंढने की रस्म करवाई। इसके बाद कपिल उनसे उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछते हैं। तभी राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा के बारे में एक खुलासा करते हैं। वह बताते हैं कि परिणीति जो बोलती हैं, उसका उल्टा होता है। राघव बताते हैं, 'लंदन में पहली बार मिले थे। उस मीटिंग के बाद इसने अपना लैपटॉप खोला और सबसे पहले चेक किया राघव चड्ढा हाइट।'
'पॉलिटिक्स जीतना मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना?'
कपिल शर्मा ने पूछा, 'इलेक्शन जीतना ज्यादा मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना? तो राघव बोले, 'इलेक्शन पांच साल में एक बार जीतना पड़ता है। बीवी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है।' इसके बाद जैसे ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पॉलिटिक्स सौतन होती है, तो परिणीति ने कहा- आपने मुझे ये पहले क्यों नहीं बताया? गूगल में ये सब नहीं निकला। तब राघव, नवजोत सिद्धू से बोलते हैं- आप भी पूरा आग में घी डालने का काम कर रहे हो।
देखिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
रोज सुबह परिणीति चोपड़ा से यह बुलवाते हैं राघव चड्ढा
फिर राघव चड्ढा ने कहा, 'ये ना जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा कि मैं जिंदगी में कभी किसी नेता से शादी नहीं करूंगी। इसकी नेता से शादी हो गई। अब मैं इसे रोज सुबह उठाकर बोलता हूं कि तू बोल कि राघव चड्ढा कभी भी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।' यह सुनकर अर्चना, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसते हैं।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के प्रोमो की शुरुआत होती है, तो कपिल, राघव चड्ढा की खिंचाई करते नजर आते हैं। वह उनसे पहली मुलाकात से लेकर प्रपोजल तक के बारे में पूछते हैं।
नंगे पांव पहुंचे राघव चड्ढा, कपिल शर्मा ने पूछ लिया ये सवाल
कपिल शर्मा के शो में राघव चड्ढा नंगे पांव पहुंचे थे। उन्हें यूं देख कपिल ने पूछा, 'ये मन्नत मांगी थी आपने कोई कि मेरी परी से शादी होगी तो मैं कपिल के शो में नंगे पांव जाऊंगा।' फिर राघव चड्ढा बताते हैं, 'मैं पीछे बैठा था बैकस्टेज और कोई जूते चुराकर ले गया।' फिर कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा की एंट्री होती है, जो राघव चड्ढा से जूते चुराई का शगुन मांगने पहुंच जाते हैं। इस पर राघव बोलते हैं, 'नेता की जेब से पैसा निकलवाना चाहते हैं? इतना सुनकर सब हंसते हैं।
राघव चड्ढा ने परिणीति के बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा
कपिल ने फिर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा से पानी में से रिंग ढूंढने की रस्म करवाई। इसके बाद कपिल उनसे उनकी पहली मुलाकात के बारे में पूछते हैं। तभी राघव चड्ढा, परिणीति चोपड़ा के बारे में एक खुलासा करते हैं। वह बताते हैं कि परिणीति जो बोलती हैं, उसका उल्टा होता है। राघव बताते हैं, 'लंदन में पहली बार मिले थे। उस मीटिंग के बाद इसने अपना लैपटॉप खोला और सबसे पहले चेक किया राघव चड्ढा हाइट।'
'पॉलिटिक्स जीतना मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना?'
कपिल शर्मा ने पूछा, 'इलेक्शन जीतना ज्यादा मुश्किल है या बीवी का दिल जीतना? तो राघव बोले, 'इलेक्शन पांच साल में एक बार जीतना पड़ता है। बीवी का दिल हर घंटे जीतना पड़ता है।' इसके बाद जैसे ही नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि पॉलिटिक्स सौतन होती है, तो परिणीति ने कहा- आपने मुझे ये पहले क्यों नहीं बताया? गूगल में ये सब नहीं निकला। तब राघव, नवजोत सिद्धू से बोलते हैं- आप भी पूरा आग में घी डालने का काम कर रहे हो।
देखिए 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा
रोज सुबह परिणीति चोपड़ा से यह बुलवाते हैं राघव चड्ढा
फिर राघव चड्ढा ने कहा, 'ये ना जो बोलती है, उसका उल्टा हो जाता है। इसने कहा कि मैं जिंदगी में कभी किसी नेता से शादी नहीं करूंगी। इसकी नेता से शादी हो गई। अब मैं इसे रोज सुबह उठाकर बोलता हूं कि तू बोल कि राघव चड्ढा कभी भी भारत का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा।' यह सुनकर अर्चना, नवजोत सिंह सिद्धू और कपिल शर्मा जोर-जोर से हंसते हैं।
You may also like
नदी के पानीˈ पर चलती दिखी महिला तो पूजने लगे सारे लोग सच्चाई जान लोगों ने पकड़ लिया सिर
आज का राशिफल 28 जुलाई 2025: मेष, कन्या और धनु को वसुमान योग से होगा धन लाभ, मन की मुराद हो सकती है पूरी
चलती ट्रेन में महिला की चीख ने यात्रियों को चौंका दिया
प्रेगनेंट पत्नी कोˈ 50 फीट ऊंची पहाड़ी से धक्का देकर समझा काम खत्म लेकिन जो हुआ उसके बाद पति की भी उड़ गई होश
मिल रहे हैंˈ ये 5 संकेत तो समझ जाइए आपका बच्चा है जीनियस डॉक्टर ने बताया कैसे करें पहचान