नई दिल्ली: मजनू का टीला इलाके में युवती और 6 महीने की बच्ची की हत्या से हर कोई सन्न है। उस मासूम को क्यों मारा? लगभग इस तरह के सवाल आस पड़ोस में हर किसी की जुबान पर हैं। ब्लॉक में जिस घर में डबल मर्डर की वारदात हुई, वहां तक पहुंचने के लिए रास्ता बेहद संकरा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस लिवइन पार्टनर पर शक है, उसे एक दिन पहले भी स्थानीय लोगों ने गली में देखा था। अंदेशा है कि वह उस समय भी हत्या के इरादे से ही आया होगा। लेकिन वह अंजाम देने में कामयाब नहीं हो पाया। सूत्रों ने बताया कि आरोपी को पहले से अंदाजा था कि सोनम जिस महिला (सहेली) के घर में रह रही है, वह महिला दोपहर के समय अपनी बेटी को स्कूल लेने के लिए जाती है।
जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि कमरे में निखिल आया था। वारदात के बाद वह फरार हुआ। पुलिस ने सोनम का मोबाइल जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। जांच में पता चला कि निखिल लगातार उसे कॉल कर कर रहा था। लक्ष्मी ने बताया कि वह सोनम पर वापस आने का दबाव बना रहा था। जांच के दौरान पता चला है कि लक्ष्मी की कई साल पहले सोनम से दोस्ती हुई थी। सोनम 5 साल से निखिल के साथ लिवइन रिलेशन में A ब्लॉक में रह रही थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था।
लक्ष्मी सोनम को मानने लगी थी बहन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि लक्ष्मी सोनम को बहन मानने लगी। निखिल से विवाद होने पर वह लक्ष्मी के घर आ गई। पिछले कुछ दिनों से सोनम कह रही थी कि वह अलग कमरा लेकर रहना शुरू करेगी, लेकिन लक्ष्मी उसे जाने नहीं दे रही थी। पता चला है कि निखिल पहले भी सोनम से मिलने उनके कमरे पर आया था और उसे वापस चलने की जिद कर रहा था। पुलिस लक्ष्मी और पति दुर्गेश से पूछताछ कर रही है। सोनल पहले एक ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट का काम कर चुकी है। फिलहाल पुलिस ने नैनीताल में परिजनों से संपर्क किया है।ज
जांच में बड़ा खुलासा
पुलिस सूत्रों का कहना है कि CCTV कैमरों की जांच से पता चला कि कमरे में निखिल आया था। वारदात के बाद वह फरार हुआ। पुलिस ने सोनम का मोबाइल जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। जांच में पता चला कि निखिल लगातार उसे कॉल कर कर रहा था। लक्ष्मी ने बताया कि वह सोनम पर वापस आने का दबाव बना रहा था। जांच के दौरान पता चला है कि लक्ष्मी की कई साल पहले सोनम से दोस्ती हुई थी। सोनम 5 साल से निखिल के साथ लिवइन रिलेशन में A ब्लॉक में रह रही थी। दोनों का एक दूसरे के घर आना-जाना था।
लक्ष्मी सोनम को मानने लगी थी बहन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि लक्ष्मी सोनम को बहन मानने लगी। निखिल से विवाद होने पर वह लक्ष्मी के घर आ गई। पिछले कुछ दिनों से सोनम कह रही थी कि वह अलग कमरा लेकर रहना शुरू करेगी, लेकिन लक्ष्मी उसे जाने नहीं दे रही थी। पता चला है कि निखिल पहले भी सोनम से मिलने उनके कमरे पर आया था और उसे वापस चलने की जिद कर रहा था। पुलिस लक्ष्मी और पति दुर्गेश से पूछताछ कर रही है। सोनल पहले एक ऑफिस में रिसेप्शनिस्ट का काम कर चुकी है। फिलहाल पुलिस ने नैनीताल में परिजनों से संपर्क किया है।ज
You may also like
लमडिंग-बदरपुर पहाड़ी खंड पर भूस्खलन से रेल मार्ग बंद, कई ट्रेनें प्रभावित
Jokes: एक आदमी को रोज सपने में काली साड़ी वाली एक औरत दिखती थी, उसे देख कर वह बहुत घबरा जाता था, एक दिन उसने हिम्मत करके उससे पूछा- देवी आप कौन हो? पढ़ें आगे..
न्यूजीलैंड को झटका, त्रिकोणीय सीरीज से बाहर सलामी बल्लेबाज फिन एलन
Virat Kohli: रिटायरमेंट के बाद पहली बार कोहली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हर चार दिन में दाढ़ी रंगनी पड़े तो समझ आ जाता है कि अब समय आ गया हैं...
Kota Controversy: स्कूल ने कलमा पढ़ाने पर मचा बवाल शांत करने के लिए VHP को लिखा लेटर, लिखा - 'अब नहीं दोहराई जाएगी गलती'