मुंबई: मुंबई में रहने वाले सभी भाषा-भाषी मराठी हैं, लेकिन कुछ लोग हिंदी-मराठी का विवाद पैदा कर वोट की राजनीति कर रहे हैं। मराठी समाज उनकी घटिया राजनीति को अच्छी तरह से समझ रहा है। हालिया विधानसभा के चुनाव में उन्हें सबक सिखाया है, फिर भी वे आम मराठी की भावना को समझ नहीं पा रहे हैं, इसलिए आने वाले बीएमसी चुनाव में मतदाता उन्हें फिर से सबक सिखाएंगा। ऐसी बात मुंबई बीजेपी अध्यक्ष व विधायक अमित साटम ने एनबीटी कार्यालय में एक विशेष मुलाकात में कही। हाल ही में साटम को मुंबई बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अध्यक्ष बनाए जाने के बाद साटम सक्रिय हो गए हैं। बीजेपी संगठन को मजबूत करने के लिए बैठक पर बैठक ले रहे हैं। उनकी अपनी कार्यकारिणी नवरात्रि में आने की संभावना है।
कैसे बनेगा BMC चुनाव का एजेंडा?
अमित साटम ने कहा कि बीजेपी संगठन मजबूत है और हमारे कार्यकर्ता, पदाधिकारी सक्रिय है। आगामी मुंबई महानरगपालिका चुनाव की तैयारियों के बारे में साटम ने कहा कि चुनाव का एजेंडा हम लोग जनता की राय से बनाएंगे। आम आदमी की राय लेने के लिए हम लोग एक अलग से वेबसाइड बनाएंगे, जहां आम आदमी बिना किसी डर के अपनी राय दे सकेगा, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोग मुंबई की जनता के विकास का एजेंडा बनाएं, जहां मुंबई सुरक्षित हो और सभी को आसानी से बुनियादी सेवाएं मिले। लोगों को पानी का साफ पानी मिले, लोगों को बेहतर सड़कें मिले। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। शहर साफ-सुथरा हो और बीएमसी की सभी सेवाएं आसानी से आम आदमी की पहुंच में हो, वह भी भ्रष्टाचार मुक्त हो।
बीजेपी ही कर सकती है विकास
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम से जब पूछा कि संयुक्त शिवसेना के साथ बीजेपी भी तो बीएमसी में सत्ता में थी तो क्या बीजेपी का कोई दोष नहीं ? इस पर साटम ने कहा कि ऐसा है कि संयुक्त शिवसेना के साथ बीजेपी भी सत्ता में जरूर थी, लेकिन हमारी पार्टी का कभी मेयर नहीं रहा, और न ही स्थायी समिति का कभी अध्यक्ष रहा। चूंकि मैं नगरसेवक भी था इसलिए मुझे अच्छी तरह से पता है कि बीएमसी में सभी बड़े निर्णय मेयर और स्थायी समिति के अध्यक्ष ही लेते हैं। उद्धव और राज ठाकरे के मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में विधायक साटम ने कहा कि इसका कुछ भी असर बीएमसी के चुनाव पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि 25 साल से उद्धव ठाकरे का निकम्मापन, घुसखोरी, टक्केवारी देख रहे हैं। लोग यह बात अच्छी तरह से समझ गए हैं कि मुंबई का विकास कोई कर सकता है तो वह बीजेपी ही कर सकती है।
मोदी-फडणवीस की जोड़ी बिछा रही जाल
पिछले 11 साल से केंद्र की मोदी सरकार को विकास काम करते हुए लोग देख रहे हैं। मुंबई में मेट्रो का जाल बिछाने का काम मोदी और फडणवीस सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है। दक्षिण मुंबई को दहिसर तक सी-लिंक से जोड़ने काम तेज गति से चल रहा है। अटल सेतु, कोस्टल रोड, टनल यह सब तो हमारी सरकार के कार्यकाल में हो रहा है। हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर लोगों को पूरा भरोसा है जिस तरह से वे मुंबई की इंफ्रा योजनाओं के पीछे लग कर काम कराते हैं वह मुंबईकर देख रहा है। मुंबई के फेरीवाले के बारे में साटम ने कहा कि मुंबई के फेरीवाला जोन और नॉन फेरीवाला जोन बनाना चाहिए। फेरीवाला जोन में जगह की पहचान तक, मार्क कर वहां पर फेरीवालों को बिठाना चाहिए। नॉन फेरीवाला जोन में कोई भी फेरीवाला नहीं होना चाहिए। इससे एक तरफ जहां फेरीवालों का भला होगा, वही मुंबईकरों को भी कोई परेशानी नहीं होगी और बहुत हद तक ट्रैफिक जैसी समस्या भी हल होगी। हमारी पार्टी के पास मुंबई के विकास का विजन है लेकिन इस बार महायुति का मेयर बनाना तय है।
कैसे बनेगा BMC चुनाव का एजेंडा?
अमित साटम ने कहा कि बीजेपी संगठन मजबूत है और हमारे कार्यकर्ता, पदाधिकारी सक्रिय है। आगामी मुंबई महानरगपालिका चुनाव की तैयारियों के बारे में साटम ने कहा कि चुनाव का एजेंडा हम लोग जनता की राय से बनाएंगे। आम आदमी की राय लेने के लिए हम लोग एक अलग से वेबसाइड बनाएंगे, जहां आम आदमी बिना किसी डर के अपनी राय दे सकेगा, लेकिन हमारी कोशिश रहेगी कि हम लोग मुंबई की जनता के विकास का एजेंडा बनाएं, जहां मुंबई सुरक्षित हो और सभी को आसानी से बुनियादी सेवाएं मिले। लोगों को पानी का साफ पानी मिले, लोगों को बेहतर सड़कें मिले। बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले। शहर साफ-सुथरा हो और बीएमसी की सभी सेवाएं आसानी से आम आदमी की पहुंच में हो, वह भी भ्रष्टाचार मुक्त हो।
बीजेपी ही कर सकती है विकास
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष अमित साटम से जब पूछा कि संयुक्त शिवसेना के साथ बीजेपी भी तो बीएमसी में सत्ता में थी तो क्या बीजेपी का कोई दोष नहीं ? इस पर साटम ने कहा कि ऐसा है कि संयुक्त शिवसेना के साथ बीजेपी भी सत्ता में जरूर थी, लेकिन हमारी पार्टी का कभी मेयर नहीं रहा, और न ही स्थायी समिति का कभी अध्यक्ष रहा। चूंकि मैं नगरसेवक भी था इसलिए मुझे अच्छी तरह से पता है कि बीएमसी में सभी बड़े निर्णय मेयर और स्थायी समिति के अध्यक्ष ही लेते हैं। उद्धव और राज ठाकरे के मिलकर चुनाव लड़ने के बारे में विधायक साटम ने कहा कि इसका कुछ भी असर बीएमसी के चुनाव पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि 25 साल से उद्धव ठाकरे का निकम्मापन, घुसखोरी, टक्केवारी देख रहे हैं। लोग यह बात अच्छी तरह से समझ गए हैं कि मुंबई का विकास कोई कर सकता है तो वह बीजेपी ही कर सकती है।
मोदी-फडणवीस की जोड़ी बिछा रही जाल
पिछले 11 साल से केंद्र की मोदी सरकार को विकास काम करते हुए लोग देख रहे हैं। मुंबई में मेट्रो का जाल बिछाने का काम मोदी और फडणवीस सरकार के नेतृत्व में किया जा रहा है। दक्षिण मुंबई को दहिसर तक सी-लिंक से जोड़ने काम तेज गति से चल रहा है। अटल सेतु, कोस्टल रोड, टनल यह सब तो हमारी सरकार के कार्यकाल में हो रहा है। हमारे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर लोगों को पूरा भरोसा है जिस तरह से वे मुंबई की इंफ्रा योजनाओं के पीछे लग कर काम कराते हैं वह मुंबईकर देख रहा है। मुंबई के फेरीवाले के बारे में साटम ने कहा कि मुंबई के फेरीवाला जोन और नॉन फेरीवाला जोन बनाना चाहिए। फेरीवाला जोन में जगह की पहचान तक, मार्क कर वहां पर फेरीवालों को बिठाना चाहिए। नॉन फेरीवाला जोन में कोई भी फेरीवाला नहीं होना चाहिए। इससे एक तरफ जहां फेरीवालों का भला होगा, वही मुंबईकरों को भी कोई परेशानी नहीं होगी और बहुत हद तक ट्रैफिक जैसी समस्या भी हल होगी। हमारी पार्टी के पास मुंबई के विकास का विजन है लेकिन इस बार महायुति का मेयर बनाना तय है।
You may also like
आटे को कीड़ों` से बचाने के लिए किचन में मौजूद इन चीजों का करें इस्तेमाल
`न` करें नजरअंदाज.` लीवर को सड़ा देती है ये बीमारी आंखों में पीलापन समेत दिखते हैं ये लक्षण`
इस चमत्कारी पानी से कमजोरी होती है कोसों दूर, एक बार ज़रूर पिएं
Petrol Pump पर` तेल डालने वाले इन 5 तरीकों से लगता है चूना आप देखते रह जाते हो जीरो
Stocks to Buy: जीएसटी सुधार से बाजार गदगद, आज Bata India और Emami समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा