WhatsApp के एक बड़े अपडेट को लेकर खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि WhatsApp जल्द ट्रांसलेशन फीचर लेकर आने वाला है। इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग चल रही है और यह कुछ बीटा टेस्टर्स को उपलब्ध कराया गया है। इस फीचर की मदद से अब आपके लिए WhatsApp पर मैसेजिंग करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। अब आप डिवाइस पर ही किसी भी भाषा में मिले मैसेज को अपनी पसंदीदा भाषा में ट्रांसलेट कर पाएंगे। यह काम ऑन डिवाइस किया जाएगा और इससे आपके मैसेजेस पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे। इस तरह करेगा कामबता दें कि WhatsApp पर मैसेजेस एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं। ऐसे में WhatsApp पर आने वाला ट्रांसलेशन फीचर भी डिवाइस पर ही काम करेगा। इसके लिए WhatsApp को सर्वस से कनेक्ट होने की जरूरत नहीं रहेगी। साथ ही आपकी प्राइवेसी पर भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बीटा यूजर्स के लिए यह फीचर अब उपलब्ध है और उम्मीद है कि जल्द ही इसे आम यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया जाएगा।
इन भाषाओं को करेगा सपोर्टफिलहाल बीटा यूजर्स के लिए स्पैनिश, अरबी, हिंदी, पुर्तगाली और रूसी भाषा का सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है। जब आम लोगों के लिए यह फीचर उपलब्ध होगा, तो यूजर अपने फोन में उस भाषा का लैंग्वेज पैक डाउनलोड कर पाएंगे जिसमे वह मैसेजेस को ट्रांसलेट करना चाहते हैं। इसके अलावा लोगों के पास उस लैंग्वेज पैक को डाउनलोड करने का ऑप्शन भी होगा जो कि अपने-आप दूसरी भाषा के मैसेज को यूजर की भाषा में बदल देगा। जिस भी चैट के लिए ऑटोमैटिक ट्रांसलेट फीचर को यूजर ऑन करना चाहेंगे उसकी डिटेल्स में जाकर इस फीचर को ऑन करना होगा। वहीं अगर यूजप नहीं चाहता कि मैसेज अपने-आप ट्रांसलेट किया जाए, तो वह मैसेज पर टैप करके ऑप्शन में जाकर ट्रांसलेट करने का फीचर चुन सकता है। कितना सही ट्रांसलेशन करेगा WhatsApp?फिलहाल ये फीचर बीटा टेस्टिंग में है और जानकारों का मानना है कि क्योंकि यह फीचर ऑन-डिवाइस काम करेगा इसलिए इसका ऑनलाइन कनेक्ट करके काम करने वाले फीचर से मुकाबला नहीं किया जा सकता। हमने देखा है कि ऑन-डिवाइस काम करने वाले फीचर की सीमा होती है। उसके पास खुद को अपडेट करने के लिए ऑनलाइन कनेक्ट करने का ऑप्शन नहीं होता। ऐसे में सभी के लिए उपलब्ध होने के बाद ही इसकी परफॉर्मेंस आंकी जा सकेगी।

You may also like
Aaj ka Mausam 21 April 2025: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम, दिल्ली-एनसीआर में लू का असर
मंगल ग्रह पर मिली इंसानी खोपड़ी जैसी चट्टान, वैज्ञानिकों में हलचल
Rajasthan: भजनलाल कैबिनेट में जल्द होने जा रहा बदलाव, इन जिलों से बनाएं जाएंगे इस बार मंत्री, वसुंधरा राजे गुट के लोगों को भी....
जितनी उम्र उतने मेथी दाने. इस तरह ख़त्म हो जायेंगे 18 रोग इतने फायदे सोचेंगे भी नही. मेथी के फायदे ∘∘
IPL में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने डेब्यू पर पहली गेंद पर जड़ा छक्का तो Google CEO Sundar Pichai ने तारीफ में यह लिख डाला