अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: यूपी का मौसम 22 जुलाई 2025: उत्तर प्रदेश में बारिश ना होने से गर्मी बढ़ गई है। फिलहाल, दिन के समय में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है। आने वाले तीन दिनों में कुछ ही जगह पर बारिश होने की संभावना है। हालांकि 26 जुलाई से भारी बारिश होने की संभावना है। फिलहाल 22 जुलाई को पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती है। साथ ही पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की उम्मीद जताई गई है।
इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
प्रदेश के तापमान की बात करें तो प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। हमीरपुर में 35.6℃, वाराणसी में 35.8℃, कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.3℃, गोरखपुर में 36.1℃ और बलिया में 37℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। लखनऊ में 34.8℃ अधिकतम और 28℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
इसी तरह हरदोई में 26.5℃, कानपुर शहर में 26.2℃, इटावा में 25.8℃, बलिया में 27.5℃, बहराइच में 27.6℃, प्रयागराज में 28℃, सुल्तानपुर में 27℃, गाजीपुर में 28℃, फतेहगढ़ में 28.8℃, बस्ती में 28℃, हमीरपुर में 28.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की भी संभावना है। 24 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं है, 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में ही भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इसके साथ ही पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी में इस तरह की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है।
प्रदेश के तापमान की बात करें तो प्रयागराज में 37.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। हमीरपुर में 35.6℃, वाराणसी में 35.8℃, कानपुर ग्रामीण में 37.2℃, कानपुर शहर में 36.3℃, गोरखपुर में 36.1℃ और बलिया में 37℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। लखनऊ में 34.8℃ अधिकतम और 28℃ न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
इसी तरह हरदोई में 26.5℃, कानपुर शहर में 26.2℃, इटावा में 25.8℃, बलिया में 27.5℃, बहराइच में 27.6℃, प्रयागराज में 28℃, सुल्तानपुर में 27℃, गाजीपुर में 28℃, फतेहगढ़ में 28.8℃, बस्ती में 28℃, हमीरपुर में 28.2℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो 23 जुलाई को भी पश्चिमी यूपी में कुछ स्थान पर और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान पश्चिमी यूपी में भारी बारिश होने की भी संभावना है। 24 जुलाई को प्रदेश में भारी बारिश होने के कोई आसार नहीं है, 25 जुलाई को पूर्वी यूपी में ही भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं 26 और 27 जुलाई को प्रदेश में झमाझम बारिश हो सकती है। इस अवधि में दोनों हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले करले ये काम
Budh Ast 2025: बुध कर्क राशि में हो रहे अस्त, मिथुन सहित 5 राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए प्रभाव और उपाय
बिहार के इस शहर में 10 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट, जानें इलेक्ट्रिक वाहनों को कितने देने होंगे रुपये
सैयारा फिल्म के 5 बेहतरीन किरदार जो दर्शकों का दिल जीत गए
शोएब मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर निकला बेवफा, बीवी को दे रहा धोखा, लीक हो चुकीं प्राइवेट PHOTOS