आरा: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोती टोला में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां संपत्ति विवाद में एक 20 वर्षीय बेटे ने अपने ही 50 वर्षीय पिता की तलवार से हत्या कर दी। हत्या को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा विष्णु कुमार अपनी मां सीमा देवी के साथ मौके से फरार हो गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी मां-बेटे की तलाश के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। 7 कट्ठा जमीन बना हत्या की वजहमृतक की पहचान जय प्रकाश सिंह के रूप में हुई है, जो शिव पर्सन सिंह के पुत्र थे। जय प्रकाश के भाई ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि विवाद की जड़ 7 कट्ठा जमीन थी, जिसे विष्णु कुमार ने अपने पिता की जानकारी के बिना नवंबर 2024 में बेच दिया था। जब जय प्रकाश ने इसका विरोध किया तो बेटे ने तलवार से हमला कर उनकी हत्या कर दी।ओम प्रकाश ने आगे बताया कि इस जमीन को लेकर चार दिन पहले भी गांव में पंचायती हुई थी, जहां विष्णु ने अपने पिता को जान से मारने की धमकी दी थी। धमकी के महज चार दिन बाद ही उसने अपने इरादों को अंजाम दे दिया। दूसरी पत्नी से उपेक्षा, पहली पत्नी से पैदा हुआ बेटा बना हत्याराजय प्रकाश सिंह ने अपनी पहली पत्नी सीमा देवी के व्यवहार से तंग आकर 17 साल पहले दूसरी शादी की थी। पहली पत्नी से उनका बेटा विष्णु कुमार है, जबकि दूसरी पत्नी से दो बेटियां- रिंकी कुमारी, पिंकी कुमारी और एक बेटा अंकुर है। बताया जा रहा है कि विष्णु को जमीन बेचने को लेकर उसके दादा शिव पर्सन सिंह ने पहले ही केस दर्ज करवा दिया था, जिसके बाद घर में लगातार विवाद का माहौल बना हुआ था। पुलिस कर रही जांच, जल्द होगी गिरफ्तारीघटनास्थल से एक देसी कट्टा भी बरामद हुआ है। जगदीशपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) राजीव चंद्र सिंह ने बताया कि यह हत्या स्पष्ट रूप से जमीनी विवाद का नतीजा है। उन्होंने बताया कि आरोपी बेटे ने यह खौफनाक वारदात अपनी मां के सहयोग से अंजाम दी है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
You may also like
शाइनी आहूजा बर्थडे: डेब्यू फिल्म के लिए मिला पुरस्कार, तो एक गलती ने छिना स्टारडम
Maiya Samman Yojana: सरकार इन महिलाओं से वसूल करेगी योजना की राशि, किया जा रहा है ऐसा
job news 2025: इस जॉब के लिए आप भी करना चाहते हैं आवेदन तो नहीं करें देर, मिलेगी दबाकर सैलेरी
राजस्थान में नशे के कारोबार पर वार! इस जिले में बरामद हुआ लाखों रूपए का डोडाचूरा, कार भी की जब्त
Rajasthan में भीषण सड़क हादसे में BDO की कार के उड़े परखच्चे, 1 व्यक्ति की मौत इतने लोग बुरी तरह घायल