नई दिल्ली: नेपाल में हिंसा और अशांति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसके तहत भारत सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए फिलहाल वहां की यात्रा करने से बचें। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एडवाइजरी में भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वर्तमान स्थिति में उन्हें क्या करना चाहिए और क्या करने से बचना चाहिए।
सभी तरह की सावधानी बरतें भारतीय
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी 'एडवाइजरी फॉर नेपाल'शीर्षक से भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि 'नेपाल में जारी हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि हालात स्थिर होने तक वहां की यात्रा टाल दें। जो भारतीय नागरिक वर्तमान में नेपाल में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि अपने मौजूदा निवास के स्थान पर ही शरण लिए रहें, सड़कों पर निकलने से परहेज करें और सभी तरह की सावधानी बरतें।'
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि नेपाली अधिकारियों के साथ-साथ काठमांडू में भारतीय दूतावास की ओर से जारी स्थानीय सुरक्षा सलाहों का पालन करें। अगर किसी तरह की मदद की आवश्यकता है तो कृप्या काठमांडू के भारतीय दूतावास पर निम्न नंबरों पर कॉल करें-
+977 – 980 860 2881 ( व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)
+977 – 981 032 6134 ( व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)
नेपाल में बेकाबू हो चुके हैं हालात
नेपाल में जेन जी (Gen z) के सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन ने मंगलवार को बहुत ही अप्रिय रूप ले लिया। वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उनकी सरकार गिर चुकी है। राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री निवास पर हमला हुआ। संसद जला दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिजनों को निशाना बनाया गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उसकी सुरक्षा में सेना तैनात करनी पड़ी। लेकिन, प्रदर्शनकारी शांत होने का नाम नहीं ले रहे। इन हालातों में एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली-काठमांडू की अपनी कई फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया है।
सभी तरह की सावधानी बरतें भारतीय
विदेश मंत्रालय की ओर से जारी 'एडवाइजरी फॉर नेपाल'शीर्षक से भारतीय नागरिकों से कहा गया है कि 'नेपाल में जारी हालात को देखते हुए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि हालात स्थिर होने तक वहां की यात्रा टाल दें। जो भारतीय नागरिक वर्तमान में नेपाल में हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि अपने मौजूदा निवास के स्थान पर ही शरण लिए रहें, सड़कों पर निकलने से परहेज करें और सभी तरह की सावधानी बरतें।'
Press Release: Advisory for Nepal⬇️
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) September 9, 2025
🔗 https://t.co/KWAzgnJaL1 pic.twitter.com/2pBOSYt6oP
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि नेपाली अधिकारियों के साथ-साथ काठमांडू में भारतीय दूतावास की ओर से जारी स्थानीय सुरक्षा सलाहों का पालन करें। अगर किसी तरह की मदद की आवश्यकता है तो कृप्या काठमांडू के भारतीय दूतावास पर निम्न नंबरों पर कॉल करें-
+977 – 980 860 2881 ( व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)
+977 – 981 032 6134 ( व्हाट्सएप कॉल भी कर सकते हैं)
नेपाल में बेकाबू हो चुके हैं हालात
नेपाल में जेन जी (Gen z) के सोशल मीडिया बैन के खिलाफ शुरू हुए प्रदर्शन ने मंगलवार को बहुत ही अप्रिय रूप ले लिया। वहां के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे के बाद उनकी सरकार गिर चुकी है। राष्ट्रपति भवन और प्रधानमंत्री निवास पर हमला हुआ। संसद जला दी गई है। पूर्व प्रधानमंत्रियों और उनके परिजनों को निशाना बनाया गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि काठमांडू स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया और हिंसक प्रदर्शन को देखते हुए उसकी सुरक्षा में सेना तैनात करनी पड़ी। लेकिन, प्रदर्शनकारी शांत होने का नाम नहीं ले रहे। इन हालातों में एयर इंडिया और इंडिगो ने दिल्ली-काठमांडू की अपनी कई फ्लाइट को भी कैंसिल कर दिया है।
You may also like
आईआईटी मंडी में आत्महत्या रोकथाम के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
कोटखाई की 95 प्रतिशत सड़कें बहाल, राहत कार्यों में तेजी लाएं अधिकारी : रोहित ठाकुर
राजकीय स्कूल खकरियाना में मिशन शक्ति के तहत जागरूकता शिविर आयोजित
सराज व बालीचौकी से सवा पांच लाख से अधिक सेब पेटियां मंडियों में पहुंची
पंतनगर कृषि विवि गोविंद बल्लभ पंत की दूरदृष्टि का परिणाम है: गणेश जोशी