Macbook और सस्ता! ये दो शब्द शायद ही पहले कभी साथ में इस्तेमाल हुए हों लेकिन Apple ऐसा असल में करने वाला है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक Apple अपना सस्ते Macbook पर काम कर रहा है। इसे नॉर्मल यूजर्स, स्टूडेंट्स और छोटे बिजनेसेज को ध्यान में रखकर बनाया जाएगा। रिपोर्ट की मानें तो Apple अपने सस्ते Macbook को अगले साल यानी कि 2026 की पहली छमाही में लॉन्च कर सकता है। अगर ऐसा होता है, तो एक्सपर्ट्स का दावा है कि इससे Windows और Chromebook लैपटॉप्स को तगड़ी टक्कर मिलेगी।
Macbooks के लिए भारी बजट की जरूरत नहींब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Apple का सस्ता Mac फिलहाल शुरुआती प्रोडक्शन की स्टेज में है और कंपनी इसे अभी अपने विदेशों में मौजूद सप्लायर्स के साथ टेस्ट कर रही है। इस सस्ते Macbook को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जो वेब ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और हल्के मीडिया वर्ककरते हैं। यह लैपटॉप को न सिर्फ स्टूडेंट्स और कामकाजी प्रोफेशनल्स को टारगेट करेगा, बल्कि उन लोगों को भी जो iPad खरीदना चाहते हैं पर फिर भी लैपटॉप फॉर्म फैक्टर पसंद करते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो यह डिवाइस Mac इकोसिस्टम में एक नया, किफायती एंट्री पॉइंट बनेगा।
सस्ते में क्या देगा Apple?मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में सस्ते Macbook के डिजाइन और फीचर्स के बारे में भी काफी जानकारी दी है। उनके अनुसार इस लैपटॉप को नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि इसमें एक “लो-एंड LCD डिस्प्ले” का इस्तेमाल किया जाए। कहने का मतलब है कि यह MacBook Air या Pro की तुलना में थोड़ा सादा होगा।
iPhone वाले प्रोसेसर का इस्तेमालइस सस्ते Macbook को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें Apple के A सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि A सीरीज के प्रोसेसर Apple अपने iPhone में इस्तेमाल करता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये चिपसेट पुराने M1 चिप से बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसका डिस्प्ले 13.6 इंच वाले MacBook Air से थोड़ा छोटा होगा ताकि यह हल्का और पोर्टेबल बना रहे। Apple की कोशिश है एक ऐसा Macbook पेश करना जो परफॉर्मेंस में निराश न करे।
क्या होगी कीमत?बताया जा रहा है कि Apple सस्ते Macbook Chromebook और बजट Windows लैपटॉप्स को टक्कर देने के लिए ला रहा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसे 1,000 डॉलर यानी कि लगभग 83,000 रुपये से काफी कम कीमत पर बेचने की योजना बना रही है। दरअसल आजकल सस्ते Chromebook और Windows लैपटॉप 300–600 डॉलर में मिल जाते हैं, इसलिए Apple को यह Mac करीब 700 डॉलर या उससे कम में लाना होगा ताकि यह आते ही मार्केट में छा जाए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने के बाद कई यूजर्स को नए लैपटॉप्स की जरूरत पड़ेगी। और इसी समय Apple मौके पर चौका मार सकता है।
Macbooks के लिए भारी बजट की जरूरत नहींब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक Apple का सस्ता Mac फिलहाल शुरुआती प्रोडक्शन की स्टेज में है और कंपनी इसे अभी अपने विदेशों में मौजूद सप्लायर्स के साथ टेस्ट कर रही है। इस सस्ते Macbook को खास तौर पर उन यूजर्स के लिए तैयार किया जा रहा है, जो वेब ब्राउजिंग, डॉक्यूमेंट एडिटिंग और हल्के मीडिया वर्ककरते हैं। यह लैपटॉप को न सिर्फ स्टूडेंट्स और कामकाजी प्रोफेशनल्स को टारगेट करेगा, बल्कि उन लोगों को भी जो iPad खरीदना चाहते हैं पर फिर भी लैपटॉप फॉर्म फैक्टर पसंद करते हैं। रिपोर्ट की मानें, तो यह डिवाइस Mac इकोसिस्टम में एक नया, किफायती एंट्री पॉइंट बनेगा।
सस्ते में क्या देगा Apple?मार्क गुरमन ने अपनी रिपोर्ट में सस्ते Macbook के डिजाइन और फीचर्स के बारे में भी काफी जानकारी दी है। उनके अनुसार इस लैपटॉप को नए डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। इसके अलावा हो सकता है कि इसमें एक “लो-एंड LCD डिस्प्ले” का इस्तेमाल किया जाए। कहने का मतलब है कि यह MacBook Air या Pro की तुलना में थोड़ा सादा होगा।
iPhone वाले प्रोसेसर का इस्तेमालइस सस्ते Macbook को लेकर सबसे दिलचस्प बात यह है कि इसमें Apple के A सीरीज का प्रोसेसर मिलेगा। बता दें कि A सीरीज के प्रोसेसर Apple अपने iPhone में इस्तेमाल करता है। रिपोर्ट के मुताबिक ये चिपसेट पुराने M1 चिप से बेहतर परफॉर्मेंस देगा। इसका डिस्प्ले 13.6 इंच वाले MacBook Air से थोड़ा छोटा होगा ताकि यह हल्का और पोर्टेबल बना रहे। Apple की कोशिश है एक ऐसा Macbook पेश करना जो परफॉर्मेंस में निराश न करे।
क्या होगी कीमत?बताया जा रहा है कि Apple सस्ते Macbook Chromebook और बजट Windows लैपटॉप्स को टक्कर देने के लिए ला रहा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इसे 1,000 डॉलर यानी कि लगभग 83,000 रुपये से काफी कम कीमत पर बेचने की योजना बना रही है। दरअसल आजकल सस्ते Chromebook और Windows लैपटॉप 300–600 डॉलर में मिल जाते हैं, इसलिए Apple को यह Mac करीब 700 डॉलर या उससे कम में लाना होगा ताकि यह आते ही मार्केट में छा जाए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि Windows 10 का सपोर्ट खत्म होने के बाद कई यूजर्स को नए लैपटॉप्स की जरूरत पड़ेगी। और इसी समय Apple मौके पर चौका मार सकता है।
You may also like

लखपति दीदी पहल: महिलाओं के नेतृत्व में विकास का प्रतीक, उपराष्ट्रपति ने दिया संदेश

बाबा वेंगा की 2025 के आखिरी दो महीनों की डरावनी भविष्यवाणी: दुनिया में आएगा बड़ा बदलाव?

गुजरात के वलसाड में ड्रग्स बनाने वाली फैक्ट्री का भंड़ाफोड़; 22 करोड़ की ड्रग्स जब्त, 4 गिरफ्तार

भारत केˈ इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात﹒

जनपद संभल की चंदौसी में निर्माणधीन मकान का लेंटर गिरने से मलबे में दबकर मजदूर और मिस्त्री घायल,हालत गंभीर।




