बॉलीवुड की फेमस फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान ने साल 2010 में कॉमेडी मूवी 'तीस मार खां' बनाई थी। ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। अब 15 साल बाद उन्होंने फिल्म की बॉक्स ऑफिस असफलता को याद करते हुए एक खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि जब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं किया था, तो बॉलीवुड के कई लोगों ने खुलकर खुशी मनाई थी।
Farah Khan अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए भी फेमस हैं। वो जाने-माने सेलेब्स के घर जाती हैं और उनके घर के अंदर की झलक फैंस को दिखाती हैं। वो हाल ही में जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के मुंबई स्थित घर पर गई थीं। उनके साथ उनके फेमस कुक दिलीप भी थे। दोनों की मस्ती दर्शकों को काफी पसंद है। बात करते-करते फराह ने अपनी 'तीस मार खां' फिल्म का जिक्र किया।
इंडस्ट्री में जश्न का माहौल था
फराह ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में लोग आपकी सफलता से ज्यादा दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं। मुझे याद है कि 'तीस मार खां' की रिलीज के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में सचमुच जश्न का माहौल था। जिन लोगों के साथ मैंने काम किया है, वे कह रहे थे, 'अभी आई ना लाइन पर'। 'तीस मार खां' जेनरेशन Z के बीच एक लेजेंड मूवी है, उन्हें मेरी बाकी फिल्मों से कोई मतलब नहीं है। करेंगे, बनाएंगे और बड़ी बनाएंगे।'
वासु भगनानी को किया याद
इसी व्लॉग में जैकी ने अपने पिता वासु भगनानी के शुरुआती संघर्ष भरे दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, 'हमारी ट्रेनिंग उन्हीं से आती है। फुटपाथ पर सारे बेचते थे। मैं उस समय पैदा नहीं हुआ था। लेकिन मेरे सामने भी 'ओम जय जगदीश' के दौरान यही हुआ था। मैंने उन्हें 3-4 बार शून्य से 'चलो साथ में मिलते हैं' तक जाते देखा है।'
2010 में आई थी 'तीस मार खां'
'तीस मार खां' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा अक्षय खन्ना, आर्य बब्बर, रघु राम और राजीव लक्ष्मण, अली असगर सहित की स्टार्स थे। सलमान खान और अनिल कपूर के अलावा चंकी पांडे का कैमियो भी था। इसका गाना 'शीला की जवानी' जबरदस्त हिट हुआ था।
Farah Khan अपने यूट्यूब व्लॉग के लिए भी फेमस हैं। वो जाने-माने सेलेब्स के घर जाती हैं और उनके घर के अंदर की झलक फैंस को दिखाती हैं। वो हाल ही में जैकी भगनानी और रकुल प्रीत सिंह के मुंबई स्थित घर पर गई थीं। उनके साथ उनके फेमस कुक दिलीप भी थे। दोनों की मस्ती दर्शकों को काफी पसंद है। बात करते-करते फराह ने अपनी 'तीस मार खां' फिल्म का जिक्र किया।
इंडस्ट्री में जश्न का माहौल था
फराह ने कहा, 'हमारी इंडस्ट्री में लोग आपकी सफलता से ज्यादा दूसरों की असफलता पर खुश होते हैं। मुझे याद है कि 'तीस मार खां' की रिलीज के दौरान फिल्म इंडस्ट्री में सचमुच जश्न का माहौल था। जिन लोगों के साथ मैंने काम किया है, वे कह रहे थे, 'अभी आई ना लाइन पर'। 'तीस मार खां' जेनरेशन Z के बीच एक लेजेंड मूवी है, उन्हें मेरी बाकी फिल्मों से कोई मतलब नहीं है। करेंगे, बनाएंगे और बड़ी बनाएंगे।'
वासु भगनानी को किया याद
इसी व्लॉग में जैकी ने अपने पिता वासु भगनानी के शुरुआती संघर्ष भरे दिनों को याद किया। उन्होंने कहा, 'हमारी ट्रेनिंग उन्हीं से आती है। फुटपाथ पर सारे बेचते थे। मैं उस समय पैदा नहीं हुआ था। लेकिन मेरे सामने भी 'ओम जय जगदीश' के दौरान यही हुआ था। मैंने उन्हें 3-4 बार शून्य से 'चलो साथ में मिलते हैं' तक जाते देखा है।'
2010 में आई थी 'तीस मार खां'
'तीस मार खां' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार और कटरीना कैफ के अलावा अक्षय खन्ना, आर्य बब्बर, रघु राम और राजीव लक्ष्मण, अली असगर सहित की स्टार्स थे। सलमान खान और अनिल कपूर के अलावा चंकी पांडे का कैमियो भी था। इसका गाना 'शीला की जवानी' जबरदस्त हिट हुआ था।
You may also like
जयशंकर ने की चीनी राष्ट्रपति से की मुलाकात, द्विपक्षीय संबंधों की प्रगति से कराया अवगत
बीएड छात्रा के आत्मदाह मामले में राहुल गांधी ने ओडिशा सरकार को घेरा
कांवड़ियों के उपद्रव से परेशान हुए व्यापारी, बाजार बंद की दी चेतावनी
प्रकृति का पर्व है हरेला: सुभाष बड़थ्वाल
बीमार पत्नी को दवा की जगह जहर देकर मारने की कोशिश, पति गिरफ्तार