नई दिल्लीः फर्श बाजार के बर्तन कारोबारी हत्याकांड केस में महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट (MCOCA) के तहत दोबारा गिरफ्तारी को मामला हाई कोर्ट पहुंच गया है। पटियाला हाउस कोर्ट ने 4 जुलाई को दिए फैसले में पुनः गिरफ्तारी को जायज ठहराया था। स्पेशल सेल ने 10 जून को गैंगस्टर हाशिम बाबा, पत्नी जोया खान, समीर बाबा और अनवर खान उर्फ चाचा की तिहाड़ जेल में दोबारा गिरफ्तारी डाली थी। स्पेशल सुनील जैन सेल इनको रिमांड पर लेना चाहती थी। लेकिन आरोपियों ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताते हुए हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल कर दी, जिस पर आज सुनवाई होनी है।
साल 2024 में हुई थी कारोबारी की हत्या
बर्तन कारोबारी सुनील जैन की 7 दिसंबर 2024 को फर्श बाजार इलाके में हत्या हुई थी। पुलिस का दावा है कि इसे शूटर मुकेश कुमार उर्फ गोलू और नवीन कसाना नहीं अंजाम दिया था। यह केस 31 दिसंबर को स्पेशल सेल को ट्रांसफर हुआ। इसने 16 फरवरी को साजिश में शामिल होने का दावा करते हुए एक सब इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया। केस में 21 अप्रैल मकोका जोड़ा गया। स्पेशल सेल का दावा है कि हाशिम बाबा गैंग के अनवर खाना उर्फ चाचा और साबिर चौधरी के ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट ने हत्या को अंजाम दिया था।
अदालत ने गिरफ्तारी में तकनीकी गड़बड़ियां पाई
स्पेशल सेल ने 12 मई को तिहाड़ जेल जाकर हाशिम बाबा, पत्नी जोया खान, समीर बाबा और अनवर चाचा की मकोका के तहत गिरफ्तारी डाल दी। इन्हें 13 मई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड मांगी। अदालत ने गिरफ्तारी में तकनीकी गड़बड़ियां पाई और चारों को इस केस से तुरंत छोड़ने के निर्देश दिए। स्पेशल सेल को कमियों को दूर करने और नए साक्ष्य जुटा कर दोबारा गिरफ्तारी करने की छूट भी दी थी।
मकोका के तहत गिरफ्तारी जायज
स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 10 जून को दोबारा चारों की गिरफ्तारी डाल दी। इन्हें 11 जून को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी। वैकेशन बेंच ने इस मामले को पहले से सुनवाई कर रही संबंधित कोर्ट के सामने 1 जुलाई को रखने के निर्देश दिए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 4 जुलाई को मकोका के तहत गिरफ्तारी जायज करार दी। स्पेशल सेल रिमांड लेना चाहती थी, लेकिन आरोपियों ने हाई कोर्ट में अपील कर दी। मामले की सुनवाई आज होनी है। इस बीच, हत्या के आरोपी नवीन कसाना को हापुड़ में 29 मई की देर रात एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दूसरा शूटर गोलू अभी तक फरार है।
मकोका में और भी हैं आरोपी
पुलिस का दावा है कि बिहारी कॉलोनी में 31 अक्टूबर 2024 को हुए आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या का बदला लेने की साजिश दुबई में बैठे नितिन जैन उर्फ सुसू और मृतक नाबालिग के पिता योगेश शर्मा ने रची थी। इसके लिए हाशिम बाबा गैंग को चला रहे गैंगस्टर साबिर चौधरी और अनवर चाचा की मदद ली गई। शूटर गोलू और नवीन को दोहरे हत्याकांड में पकड़े एक नाबालिग के पिता को मारने का टारगेट दिया गया था। पहचान मे गलती से वो बर्तन कारोबारी का मर्डर कर गए।
साल 2024 में हुई थी कारोबारी की हत्या
बर्तन कारोबारी सुनील जैन की 7 दिसंबर 2024 को फर्श बाजार इलाके में हत्या हुई थी। पुलिस का दावा है कि इसे शूटर मुकेश कुमार उर्फ गोलू और नवीन कसाना नहीं अंजाम दिया था। यह केस 31 दिसंबर को स्पेशल सेल को ट्रांसफर हुआ। इसने 16 फरवरी को साजिश में शामिल होने का दावा करते हुए एक सब इंस्पेक्टर को अरेस्ट किया। केस में 21 अप्रैल मकोका जोड़ा गया। स्पेशल सेल का दावा है कि हाशिम बाबा गैंग के अनवर खाना उर्फ चाचा और साबिर चौधरी के ऑर्गनाइज्ड क्राइम सिंडिकेट ने हत्या को अंजाम दिया था।
अदालत ने गिरफ्तारी में तकनीकी गड़बड़ियां पाई
स्पेशल सेल ने 12 मई को तिहाड़ जेल जाकर हाशिम बाबा, पत्नी जोया खान, समीर बाबा और अनवर चाचा की मकोका के तहत गिरफ्तारी डाल दी। इन्हें 13 मई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश कर सात दिन की रिमांड मांगी। अदालत ने गिरफ्तारी में तकनीकी गड़बड़ियां पाई और चारों को इस केस से तुरंत छोड़ने के निर्देश दिए। स्पेशल सेल को कमियों को दूर करने और नए साक्ष्य जुटा कर दोबारा गिरफ्तारी करने की छूट भी दी थी।
मकोका के तहत गिरफ्तारी जायज
स्पेशल सेल ने तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद 10 जून को दोबारा चारों की गिरफ्तारी डाल दी। इन्हें 11 जून को कोर्ट में पेश कर 10 दिन की रिमांड मांगी। वैकेशन बेंच ने इस मामले को पहले से सुनवाई कर रही संबंधित कोर्ट के सामने 1 जुलाई को रखने के निर्देश दिए। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने 4 जुलाई को मकोका के तहत गिरफ्तारी जायज करार दी। स्पेशल सेल रिमांड लेना चाहती थी, लेकिन आरोपियों ने हाई कोर्ट में अपील कर दी। मामले की सुनवाई आज होनी है। इस बीच, हत्या के आरोपी नवीन कसाना को हापुड़ में 29 मई की देर रात एनकाउंटर में ढेर कर दिया गया। दूसरा शूटर गोलू अभी तक फरार है।
मकोका में और भी हैं आरोपी
पुलिस का दावा है कि बिहारी कॉलोनी में 31 अक्टूबर 2024 को हुए आकाश शर्मा उर्फ छोटू और उसके भतीजे ऋषभ की हत्या का बदला लेने की साजिश दुबई में बैठे नितिन जैन उर्फ सुसू और मृतक नाबालिग के पिता योगेश शर्मा ने रची थी। इसके लिए हाशिम बाबा गैंग को चला रहे गैंगस्टर साबिर चौधरी और अनवर चाचा की मदद ली गई। शूटर गोलू और नवीन को दोहरे हत्याकांड में पकड़े एक नाबालिग के पिता को मारने का टारगेट दिया गया था। पहचान मे गलती से वो बर्तन कारोबारी का मर्डर कर गए।
You may also like
चीन विशिष्ट कृषि उत्पादों के विकास में विकासशील देशों का पुरजोर समर्थन करता है : एफएओ अधिकारी
सरकार ने अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए किया हाउस अरेस्ट : रामजीलाल सुमन
शी चिनफिंग और बोलीविया के राष्ट्रपति ने बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया
दिल्ली के सरकारी स्कूल पहुंचा अमेरिका का डेलिगेशन, छात्रों के साथ नाच-गाकर खूब की मस्ती
नामीबिया ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च सम्मान से किया सम्मानित