नई दिल्ली: रैंडी ऑर्टन, WWE के सबसे बड़े रेसलर्स में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकाबलों में हिस्सा लिया है। इसके अलावा उन्होंने कई खिताब भी जीते हैं। इसी बीच WWE का एक बड़ा स्टार रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाने के लिए वापसी करने को तैयार हैं। क्या रैंडी ऑर्टन इस बात से सहमत होंगे, यह एक अलग सवाल है।
रैंडी ऑर्टन का टैग टीम मुकाबले में दमदार प्रदर्शन
रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में समरस्लैम में जेली रोल के साथ टीम बनाई थी। इसके बाद से ही उनकी डिमांड बहुत बढ़ गई है। वेड बैरेट अब उनके साथ टीम बनाने के लिए तैयार हैं। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन ने जेली रोल के साथ जोड़ी बनाई थी। जेली रोल ने पहले कभी WWE रिंग में रेसलिंग नहीं की थी। अनुभव की कमी के बावजूद, दोनों ने ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल जैसी टीम के खिलाफ अच्छी टक्कर दी।
मैकइंटायर के अनुभव और पॉल की ताकत के आगे उनकी जोड़ी कमजोर पड़ गई। लेकिन उन्होंने हार मानने से पहले कड़ी टक्कर दी। समरस्लैम में वेड बैरेट, रैंडी ऑर्टन के मैच में कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने रैंडी के साथ टीम बनाने की इच्छा जताई है। बैरेट ने कहा कि वह ऑर्टन के साथ टीम बनाने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि रैंडी ऐसा चाहते हैं या नहीं।
वेड बैरेट ने कही ये बात
वेड बैरेट WWE के बहुत लोकप्रिय स्टार थे। कमेंट्री में करियर बनाने के लिए उन्होंने रेसलिंग से दूरी बना ली थी। अब वे रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाना चाहते हैं। बैरेट ने कहा, 'मैं आपको अभी बता दूं, अगर मुझे पूरे WWE में किसी टैग टीम पार्टनर को चुनना हो, तो मैं व्यक्तिगत रूप से रैंडी ऑर्टन को चुनूंगा। खासकर जब वह अपने सबसे अच्छे रूप में हों। मुझे नहीं लगता कि वह मेरे साथ टैग करना चाहेंगे, लेकिन वह मेरी पसंद होगी।'
दोनों की जोड़ी हो सकती है हिट
WWE में कई बार ऐसी जोड़ियां बनती हैं जो इतिहास रच देती हैं। रैंडी ऑर्टन और वेड बैरेट की जोड़ी में भी ऐसा करने की क्षमता है। दोनों ही बेहतरीन रेसलर हैं और उनके पास काफी अनुभव है। अगर वे एक साथ आते हैं तो वे WWE में धमाल मचा सकते हैं।
रैंडी ऑर्टन का टैग टीम मुकाबले में दमदार प्रदर्शन
रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में समरस्लैम में जेली रोल के साथ टीम बनाई थी। इसके बाद से ही उनकी डिमांड बहुत बढ़ गई है। वेड बैरेट अब उनके साथ टीम बनाने के लिए तैयार हैं। समरस्लैम में रैंडी ऑर्टन ने जेली रोल के साथ जोड़ी बनाई थी। जेली रोल ने पहले कभी WWE रिंग में रेसलिंग नहीं की थी। अनुभव की कमी के बावजूद, दोनों ने ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल जैसी टीम के खिलाफ अच्छी टक्कर दी।
मैकइंटायर के अनुभव और पॉल की ताकत के आगे उनकी जोड़ी कमजोर पड़ गई। लेकिन उन्होंने हार मानने से पहले कड़ी टक्कर दी। समरस्लैम में वेड बैरेट, रैंडी ऑर्टन के मैच में कमेंट्री कर रहे थे। उन्होंने रैंडी के साथ टीम बनाने की इच्छा जताई है। बैरेट ने कहा कि वह ऑर्टन के साथ टीम बनाने के लिए तैयार हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता कि रैंडी ऐसा चाहते हैं या नहीं।
वेड बैरेट ने कही ये बात
वेड बैरेट WWE के बहुत लोकप्रिय स्टार थे। कमेंट्री में करियर बनाने के लिए उन्होंने रेसलिंग से दूरी बना ली थी। अब वे रैंडी ऑर्टन के साथ टीम बनाना चाहते हैं। बैरेट ने कहा, 'मैं आपको अभी बता दूं, अगर मुझे पूरे WWE में किसी टैग टीम पार्टनर को चुनना हो, तो मैं व्यक्तिगत रूप से रैंडी ऑर्टन को चुनूंगा। खासकर जब वह अपने सबसे अच्छे रूप में हों। मुझे नहीं लगता कि वह मेरे साथ टैग करना चाहेंगे, लेकिन वह मेरी पसंद होगी।'
दोनों की जोड़ी हो सकती है हिट
WWE में कई बार ऐसी जोड़ियां बनती हैं जो इतिहास रच देती हैं। रैंडी ऑर्टन और वेड बैरेट की जोड़ी में भी ऐसा करने की क्षमता है। दोनों ही बेहतरीन रेसलर हैं और उनके पास काफी अनुभव है। अगर वे एक साथ आते हैं तो वे WWE में धमाल मचा सकते हैं।
You may also like
डोनाल्ड ट्रंप भारत से क्यों नाराज़ हैं? ये हैं पांच बड़ी वजहें
तहव्वुर राणा को मिला अपने परिवार से बात करने की इजाजत, पैरवी के लिए रख सकेगा निजी वकील
बेंगलुरु मेट्रो पर तेजस्वी सूर्या का बयान, राज्य सरकार 'क्रेडिट चोर'
गयाजी में 22 अगस्त को पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां, मंत्री प्रेम कुमार बोले- बनेगा नया रिकॉर्ड
ट्रंप के टैरिफ पर मौलाना शहाबुद्दीन का गुस्सा, कहा- भारत पर बोझ डाल रहा अमेरिका