बॉलीवुड के नामचीन एक्टर संजय खान की पत्नी, जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक अब नहीं रहीं। बीती रात एक्ट्रेस सुलक्षणा पंडित के निधन के बाद आज शुक्रवार को इस दुखद खबर ने एक बार फिर सबको गहरा धक्का दिया है। अब शुक्रवार शाम जरीन खान का अंतिम संस्कार किया गया, जो हिन्दू रीति-रिवाज से किया गया है। वहीं जायद खान के गले में जनेऊ दिखा और वो आखिरी समय के रीति-रिवाज को फॉलो करते दिख रहे हैं।
जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का निधन आज शुक्रवार को हुआ। वो 81 साल की थीं। बताया जा रहा है कि जरीन पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से लड़ रही थीं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर ही आखिरी सांस ली। वहीं अब उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पहुंचीं और सबने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी है।
संजय खान की पत्नी का संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया
बताया जाता है कि संजय खान की पत्नी का संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया है। जायद खान एक वीडियो में अंतिम संस्कार के रिचुअल्स के लिए जाते दिख रहे हैं, जिसमें उनके गले में जनेऊ भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दिखे इस वीडियो पर तमाम लोगों ने पूछा है कि क्या ये संस्कार हिंदू रीति से हो रहा है?
ऋतिक रोशन भी अंतिम संस्कार में पहुंचे
बता दें कि अपनी पूर्व सास के अंतिम संस्कार पर ऋतिक रोशन भी पहुंचे। इसके अलावा उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जया बच्चन, काजोल, बॉबी देओल, अली गोनी, रोनित रॉय, पूनम ढिल्लों और सोनल चौहान भी पहुंचीं।
जरीन और संजय की मुलाकात
संजय और जरीन की शादी साल 1966 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई और यहीं से उनकी दोस्ती हुई। तब संजय केवल 18 साल के थे। फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, जरीन ने 18 साल के संजय के साथ अपनी पहली डेट को याद करते हुए बताया था कि कैसे संजय सफेद शर्ट, सफेद ट्राउज़र, कोल्हापुरी चप्पल और हाथ में टॉल्स्टॉय की एक किताब लिए बीच पर खड़े थे। उन्होंने बताया था कि वह धूप की वजह से झुलसी हुई थीं। उस वक्त उन्होंने ऑफ-शोल्डर टॉप और थ्री-टियर स्कर्ट पहनी हुई थी। किनारे पर टहलते हुए संजय ने उन्हें अपनी जिंदगी की कहानी सुनाई, जिसे सुनकर वह मंत्रमुग्ध हो गईं थीं।
शादी के सवाल पर बोली थीं जरीन
उन्होंने बताया था कि अगले दिन संजय ने उसके सामने शादी का प्रपोजल रखा, जिस पर उसने कहा था, 'अगर एक साल बाद भी मेरे मन में तुम्हारे लिए फीलिंग रहे तो मैं करूंगी!' उनके चतुराई भरे इस जवाब ने संजय को काफी इम्प्रेस किया। और फिर दोनों ने शादी कर ली। इन्हें चार बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोरा, फराह अली खान और जायद खान हुए।
जरीन के चार बच्चे, सबसे छोटा जायद
जरीन की बड़ी बेटी फराह अली की शादी डीजे अकील से हुई है। वहीं दूसरी बेटी सिमोन की शादी बिजनेसमैन अजय अरोरा से हुई। तीसरी और छोटी बेटी सुजैन की शादी एक्टर ऋतिक रोशन से हुई थी जिनका तलाक हो गया। बेटे जायद की शादी मलाइका से हुई है। जरीन ने भी कुछ फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें 'तेरे घर के सामने' और 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्में शामिल हैं
शानदार इंटीरियर डिजाइनर और एक राइटर थीं जरीन
जरीन एक शानदार इंटीरियर डिजाइनर और एक राइटर थीं, जो अपनी बुक 'फैमिली सीक्रेट्स: द खान फैमिली कुकबुक' के लिए जानी जाती थीं।
जायद खान और सुजैन खान की मां जरीन कतरक खान का निधन आज शुक्रवार को हुआ। वो 81 साल की थीं। बताया जा रहा है कि जरीन पिछले काफी समय से उम्र से जुड़ी बीमारियों से लड़ रही थीं। उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर ही आखिरी सांस ली। वहीं अब उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड इंडस्ट्री की तमाम हस्तियां पहुंचीं और सबने उन्हें नम आंखों से आखिरी विदाई दी है।
संजय खान की पत्नी का संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया
बताया जाता है कि संजय खान की पत्नी का संस्कार हिंदू रीति-रिवाज से किया गया है। जायद खान एक वीडियो में अंतिम संस्कार के रिचुअल्स के लिए जाते दिख रहे हैं, जिसमें उनके गले में जनेऊ भी नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर दिखे इस वीडियो पर तमाम लोगों ने पूछा है कि क्या ये संस्कार हिंदू रीति से हो रहा है?
ऋतिक रोशन भी अंतिम संस्कार में पहुंचे
बता दें कि अपनी पूर्व सास के अंतिम संस्कार पर ऋतिक रोशन भी पहुंचे। इसके अलावा उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जया बच्चन, काजोल, बॉबी देओल, अली गोनी, रोनित रॉय, पूनम ढिल्लों और सोनल चौहान भी पहुंचीं।
जरीन और संजय की मुलाकात
संजय और जरीन की शादी साल 1966 में हुई थी। दोनों की मुलाकात एक बस स्टॉप पर हुई और यहीं से उनकी दोस्ती हुई। तब संजय केवल 18 साल के थे। फिल्मफेयर को दिए एक पुराने इंटरव्यू में, जरीन ने 18 साल के संजय के साथ अपनी पहली डेट को याद करते हुए बताया था कि कैसे संजय सफेद शर्ट, सफेद ट्राउज़र, कोल्हापुरी चप्पल और हाथ में टॉल्स्टॉय की एक किताब लिए बीच पर खड़े थे। उन्होंने बताया था कि वह धूप की वजह से झुलसी हुई थीं। उस वक्त उन्होंने ऑफ-शोल्डर टॉप और थ्री-टियर स्कर्ट पहनी हुई थी। किनारे पर टहलते हुए संजय ने उन्हें अपनी जिंदगी की कहानी सुनाई, जिसे सुनकर वह मंत्रमुग्ध हो गईं थीं।
शादी के सवाल पर बोली थीं जरीन
उन्होंने बताया था कि अगले दिन संजय ने उसके सामने शादी का प्रपोजल रखा, जिस पर उसने कहा था, 'अगर एक साल बाद भी मेरे मन में तुम्हारे लिए फीलिंग रहे तो मैं करूंगी!' उनके चतुराई भरे इस जवाब ने संजय को काफी इम्प्रेस किया। और फिर दोनों ने शादी कर ली। इन्हें चार बच्चे सुजैन खान, सिमोन अरोरा, फराह अली खान और जायद खान हुए।
जरीन के चार बच्चे, सबसे छोटा जायद
जरीन की बड़ी बेटी फराह अली की शादी डीजे अकील से हुई है। वहीं दूसरी बेटी सिमोन की शादी बिजनेसमैन अजय अरोरा से हुई। तीसरी और छोटी बेटी सुजैन की शादी एक्टर ऋतिक रोशन से हुई थी जिनका तलाक हो गया। बेटे जायद की शादी मलाइका से हुई है। जरीन ने भी कुछ फिल्मों में भी काम किया था, जिनमें 'तेरे घर के सामने' और 'एक फूल दो माली' जैसी फिल्में शामिल हैं
शानदार इंटीरियर डिजाइनर और एक राइटर थीं जरीन
जरीन एक शानदार इंटीरियर डिजाइनर और एक राइटर थीं, जो अपनी बुक 'फैमिली सीक्रेट्स: द खान फैमिली कुकबुक' के लिए जानी जाती थीं।
You may also like

लालकृष्ण आडवाणी: भाजपा को 2 से 161 सीटों तक पहुंचाने वाले दिग्गज

कर्नाटक : मैसूरु में जंगली सूअर के हमले में किसान की मौत

वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर पीएम मोदी की तरफ से शुरू किए गए पहल का स्वागत करते हैं : सीएम प्रमोद सावंत –

ऑस्ट्रेलिया में नर्स कैसे बन सकते हैं, किस कोर्स में लेना होगा एडमिशन? यहां समझें पूरा प्रोसेस

ओलंपिक में पहले भी खेला जा चुका है क्रिकेट, इंग्लैंड ने जीता था स्वर्ण पदक




