अखंड प्रताप सिंह, गाजियाबाद: एनसीआरटीसी गाजियाबाद में नमो भारत के प्रीमियम कोच का किराया कम कर दिया गया है। अभी न्यू अशोकनगर से मेरठ साउथ तक प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये था, जिसे कम करके 180 रुपये कर दिया गया है। इसी तरह अन्य स्टेशन का किराया भी कम किया गया है। वहीं, गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक को-वर्किंग स्पेस की शुरुआत की है। यह पेशेवरों, उद्यमियों और छोटे व्यवसायों के लिए सुविधाजनक होगा। आधुनिक तकनीकों और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) सेवाओं से लैस यह कार्यस्थल किफायती और काफी लाभकारी सिद्ध होगा।बता दें कि यात्री अब केवल स्टैंडर्ड किराए का 20 फीसदी अतिरिक्त भुगतान करके प्रीमियम क्लास कोच में यात्रा कर सकते हैं और प्रीमियम लाउंज की सुविधाएं भी प्राप्त कर सकते हैं। प्रीमियम क्लास का किराया अब केवल स्टैंडर्ड टिकट का 1.2 गुना है, जबकि यह पहले 1.5 था। उदाहरण के लिए, यदि कोई यात्री 100 रुपये का स्टैंडर्ड टिकट खरीदता है, तो वह केवल 20 रुपये अतिरिक्त देकर प्रीमियम क्लास में यात्रा कर सकता है, जबकि पहले प्रीमियम कोच में सफर करने के लिए 150 रुपये देने पड़ते थे। प्रीमियम कोच में बढ़े यात्रीबताया जा रहा है कि प्रीमियम कोच में अभी यात्रियों की संख्या स्टैंडर्ड कोच की तुलना में कम होती थी, इसलिए एनसीआरटीसी ने किराए में कमी किए जाने का फैसला किया, जिससे अधिक से अधिक लोग प्रीमियम कोच की तरफ आकर्षित हो। प्रीमियम कोच में सफर के साथ ही साथ उन्हें प्रीमियम लाउंज की सुविधा भी मिलेगी। इससे दोनों कोच में यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही एनसीआरटीसी को राजस्व में भी इसके माध्यम से बढ़ोतरी होगी। ऐसी होगी स्मार्ट वर्क स्पेस की सुविधाएनसीआरटीसी ने गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर एक अत्याधुनिक को-वर्किंग स्पेस की शुरुआत की है। जो पेशेवरों और उद्यमियों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। स्टेशन के कॉन्कोर्स लेवल पर स्थित यह स्मार्ट को-वर्कस्पेस बना हुआ है। यहां 42 ओपन वर्क स्टेशंस, 11 प्राइवेट केबिन और 2 पूर्ण रूप से सुसज्जित मीटिंग रूम उपलब्ध हैं। जो एकल कार्य, टीम सहयोग या क्लाइंट मीटिंग जैसी विभिन्न कार्यशैलियों की जरूरत को पूरा करेंगे। यहां हाई-स्पीड इंटरनेट और प्लग-एंड-प्ले वर्कस्टेशन की सुविधा मिलेगी।इस को-वर्किंग स्पेस में आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। बायोमेट्रिक एंट्री और डिजिटल की-कार्ड से प्रवेश मिलेगा। बुकिंग और भुगतान के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। स्मार्ट लाइटिंग, एयर कंडीशनिंग और मीटिंग रूम की ऑटोमैटिक बुकिंग की सुविधा रहेगी। यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टूल्स, वायरलेस स्क्रीन शेयरिंग और डिजिटल ब्रेनस्टॉर्मिंग जोन जैसी तकनीकें कार्य क्षमता और कार्य गुणवत्ता बढ़ाती हैं। इसके साथ ही यहां क्यूआर आधारित कैशलेस सेवाएं जैसे हॉट डेस्क बुकिंग और वेंडिंग मशीन उपयोग की सेवाएं भी मिलेंगी। अब इतना लगेगा प्रीमियम किराया वर्क स्पेस में क्या-क्या होगा
- 42 ओपन वर्क स्टेशंस
- 11 प्राइवेट केबिन
- 2 पूर्ण रूप से सुसज्जित मीटिंग रूम
You may also like
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाक पर निशाना, पाकिस्तान सच में मुसलमानों का हितैषी है तो फिर क्यों करता हैं अपने ही....
विराट से बस इतना कह दो कि इंडिया को तुम्हारी जरूरत है, वो इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा'
डीजीएमओ की बातचीत से पहले पीएम मोदी की बैठक, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुख मौजूद
पर्दे के पीछे बातचीत और अमेरिका की भूमिका, भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रुका संघर्ष?
आंध्र प्रदेश EAPCET 2025 के लिए हॉल टिकट जारी, डाउनलोड करने की प्रक्रिया