Next Story
Newszop

आज का मौसम 2 जुलाई 2025: दिल्ली में आज मिल सकती है गर्मी से राहत, यूपी-एमपी में भारी बारिश के आसार... पढ़ें वेदर अपडेट

Send Push
नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर उमस भरी गर्मी का सिलसिला जारी हो गया है। इस हफ्ते दिल्ली एनसीआर में मानसूनी बारिश लगातार बने रहने की संभावना पूर्वानुमान के मुताबिक 2 जुलाई को बादल छाए रहेंगे। हल्की बारिश आ सकती है। अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री रह सकता है। इसके बाद 3 से 7 जुलाई तक बारिश हल्की रहेगी। अधिकतम तापमान इस दौरान 32 से 35 और न्यूनतम तापमान 24 से 28 डिग्री तक रह सकता है।



यूपी में 48 घंटे के अंदर होगी भारी बारिशउत्तर प्रदेश में मौसम को लेकर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। राज्य के दक्षिण में मानसून सक्रिय हो गया है। इसके चलते अगले 48 घंटों के अंदर भारी से बेहद भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 2 जुलाई यानी आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में अनेक स्थान पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनके नाम बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, झांसी और ललितपुर है।



आज आपके शहर में कितना रहेगा तापमान?

उत्तराखंड के 4 जिलों में येलो अलर्टउत्तराखंड में लगातार बारिश जारी है। आज भी राज्य में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने 4 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। कई दूसरे जिलों में भी गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन और निचले इलाकों में बाढ़ के खतरे को देखते हुए लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। देहरादून, नैनीताल, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।



एक दर्जन से ज्यादा जिलों में अलर्टमध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का सिलसिला जारी है। 24 घंटे के अंदर भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, जबलपुर संभाग के जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई है। एक दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इन जिलों में रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, इंदौर, उज्जैन, देवास, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट शामिल हैं।

Loving Newspoint? Download the app now