'रहना है तेरे दिल में' फिल्म को रिलीज हुए साल 2001 में रिलीज हुई थी। यानी पूरे 24 साल। इसमें आर माधवन और दीया मिर्जा लीड रोल में थे। माधवन ने मैडी का रोल निभाया था, जिसे दर्शक आज भी याद करते हैं। और फैंस की यादें आज एक बार फिर ताजा हो गई हैं, क्योंकि एक्टर ने अपनी एक क्लीन शेव लुक में फोटो शेयर की है। इसे देखकर फैंस को मैडी की याद आ गई है। वो कह रहे हैं कि माधवन आज भी 20 के ही लगते हैं।
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की। इसमें वो क्लीन शेव लुक में हैं। उनके बाल ग्रे हैं। कैप्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी है। 55 साल के एक्टर की इस फोटो पर फैंस का दिल निहाल हो गया है।
आर माधवन की नई फोटो वायरल
ये लुक देख फैंस हुए निहाल
एक फैन ने लिखा, 'मिस्टर हैंडसम।' दूसरे ने लिखा, 'अहम अहम! अभी भी आप अपने 20s में लगते हैं।' एक और फैन लिखते हैं, 'सॉल्ट एंड पेपर एरा यहां है।' एक और फैन ने कहा, 'सर हम आपसे इतने मोहित हैं कि आपका हर लुक अच्छा लगता है।'
'आप जैसा कोई' में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को फातिमा सना शेख के साथ 'आप जैसा कोई' में देखा जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आप इसे 11 जुलाई को देख सकते हैं।
पाइपलाइन में कई फिल्में
आर माधवन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान 2', 'धुरंधर' और तमिल मूवी Adhirshtasaali में भी नजर आएंगे।
आर माधवन ने इंस्टाग्राम पर अपनी सेल्फी शेयर की। इसमें वो क्लीन शेव लुक में हैं। उनके बाल ग्रे हैं। कैप्शन में दिल और हाथ जोड़ने वाला इमोजी है। 55 साल के एक्टर की इस फोटो पर फैंस का दिल निहाल हो गया है।
आर माधवन की नई फोटो वायरल
ये लुक देख फैंस हुए निहाल
एक फैन ने लिखा, 'मिस्टर हैंडसम।' दूसरे ने लिखा, 'अहम अहम! अभी भी आप अपने 20s में लगते हैं।' एक और फैन लिखते हैं, 'सॉल्ट एंड पेपर एरा यहां है।' एक और फैन ने कहा, 'सर हम आपसे इतने मोहित हैं कि आपका हर लुक अच्छा लगता है।'
'आप जैसा कोई' में आएंगे नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन को फातिमा सना शेख के साथ 'आप जैसा कोई' में देखा जाएगा। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। आप इसे 11 जुलाई को देख सकते हैं।
पाइपलाइन में कई फिल्में
आर माधवन की अपकमिंग मूवीज की बात करें तो वो 'दे दे प्यार दे 2', 'शैतान 2', 'धुरंधर' और तमिल मूवी Adhirshtasaali में भी नजर आएंगे।
You may also like
शाहनवाज हुसैन ने वोटर वेरिफिकेशन विवाद पर विपक्ष को लताड़ा, बोले- 'ये सिर्फ डर फैलाने की राजनीति'
बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई के लिए तैयार, 10 जुलाई को होगी सुनवाई
Sanjog Gupta New CEO Of ICC : संजोग गुप्ता चुने गए आईसीसी के नए सीईओ, इस पद को संभालने वाले दूसरे भारतीय
राजस्थान के बॉर्डर एरिया में विकास की रफ्तार! 125KM लंबे हाइवे से गांवों का दिल्ली, पंजाब और गुजरात से होगा सीधा जुड़ाव
Sawan 2025 puja date, time:श्रावण मास कब से शुरू हो रहा है? जानें महत्व, सावन सोमवार व्रत तिथियां और अधिक...