Next Story
Newszop

पीरियड्स में इंटीमेट होना पड़ सकता है भारी, महिलाओं को हो सकती है ये 1 खतरनाक बीमारी

Send Push
अक्सर कई लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि क्या पीरियड्स के दौरान इंटीमेट होना ठीक है या नहीं। इसी मुद्दे पर गाइनेकॉलजिस्ट डॉक्टर समरा मसूद ने अपनी राय रखी है। उनका कहना है कि पीरियड्स के दौरान इंटीमेट बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। क्योंकि ऐसा करने से महिलाओं को गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

इसलिए इस समय रिलेशन बनाने से परहेज करें। डॉक्टर ने किन-किन जोखिमों के बारे में बताया है, आइए इस बारे में जानते हैं विस्तार से।

सभी तस्वीरें- सांकेतिक
एंडोमेट्रियोसिस बीमारी होने का खतरा ज्यादा image

गाइनेकॉलजिस्ट डॉ. समरा मसूद की ओर से इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में बताती हैं कि हाल ही में एक रिसर्च स्टडी में यह बात सामने आई है कि जिन महिलाओं ने पीरियड्स के दौरान इंटीमेसी की, उनमें एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis) जैसी गंभीर बीमारी होने की संभावना अधिक पाई गई।



पीरियड्स के दौरान खून निकलता है बाहर image

एक्सपर्ट बताती हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है, इसे समझना जरूरी है। दरअसल, सामान्य तौर पर पीरियड्स के दौरान ब्लड यूट्रस (गर्भाशय) से सर्विक्स होते हुए वेजाइना के माध्यम से बाहर निकलता है।




यूट्रस की लाइन होती है डिपॉजिट image

स्त्री रोग विशेषज्ञ कहती हैं कि एंडोमेट्रियोसिस की स्थिति में मोस्ट प्रपोज्ड थ्योरी होती है retrograde menstruation। इसके तहत, पीरियड्स का ब्लड नीचे की बजाय उल्टी दिशा में, यानी ऊपर की ओर बहने लगता है। यह ब्लड फैलोपियन ट्यूब्स और ओवरी तक पहुंच जाता है, जहां यूट्रस की लाइन डिपॉजिट हो जाती है और इसे ही हम एंड्रोमोट्रियसस कहते हैं।




पीरियड में इसलिए बढ़ जाता है बीमारी का खतरा image

अब समझते हैं कि पीरियड्स के दौरान इंटीमेसी और एंडोमेट्रियोसिस के बीच क्या संबंध है। दरअसल, इस दौरान यौन संबंध बनाने से यूट्रस (गर्भाशय) में कॉन्ट्रैक्शन बढ़ जाता है। ऐसे में ब्लड का प्रवाह नीचे की बजाय ऊपर की ओर होने की संभावना बढ़ जाती है। इससे retrograde menstruation के चासेंज बढ़ जाते हैं।




यहां देखिए पूरा वीडियो ​


यूटीआई और इंफेक्शन का भी बढ़ जाता है खतरा image

डॉ. समरा मसूद कहती हैं कि एंडोमेट्रियोसिस के अलावा, पीरियड्स के दौरान इंटीमेसी से महिलाओं में यूटीआई (यूरीनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन) और लोकल वेजाइनल इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।

डिस्क्लेमर: लेख में दी गई सूचना पूरी तरह इंस्टाग्राम रील पर आधारित है। एनबीटी इसकी सत्यता, सटीकता और असर की जिम्मेदारी नहीं लेता है।



Loving Newspoint? Download the app now