Next Story
Newszop

उर्वशी रौतेला एक-दो नहीं, बल्कि 4-4 लबूबू डॉल लटकाकर पहुंची लंदन, विंलडन मैच से फोटो वायरल तो अब उड़ रही खिल्ली

Send Push
खुद को हर चीज में नंबर-1 और पहली एक्ट्रेस कहने वाली उर्वशी रौतेला विंबलडन महिला सिंगल के फाइनल मैच को देखने के लिए लंदन पहुंची थीं। वहां, से उन्होंने अपनी तमाम तस्वीरें और वीडियोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए। इन तस्वीरों में वह बेहद सुंदर लग रही थीं लेकिन उनके बैग पर लटके लबूबू डॉल ने सारा ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। अब इस पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उनकी खिल्ली उड़ा रहे हैं।



इन दिनों लबूबू डॉल का ट्रेंड चल रहा है। हर छोटा-बड़ा सेलिब्रिटी इसे खरीदकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर रहा है। अब उर्वशी रौतेला ने भी इसे फ्लॉन्ट किया है। जब वह विंबलडन मैच देखने पहुंची तो उन्होंने एक-दो नहीं, बल्कि चार-चार वो डॉल अपने बैग पर टांग ली। और उसको ही हर वक्त उसे ही कैमरे पर दिखाती नजर आईं। इस पर लोग मजाक उड़ा रहे हैं कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने 4 लबूबू डॉल को खरीदा और अपने बैग पर लगाया है।









उर्वशी रौलेता और उनके लबूबू डॉल पर रिएक्शन

उर्वशी रौतेला के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, '4 लबूबू कैरी करने वाली पहली भारतीय महिला।' एक ने लिखा, '5 लबूबू एक फ्रेम में।' एक ने लिखा, 'उर्वशी दीदी लगता है कि लबूबू बेच रही हैं।' एक ने लिखा, 'पहली महिला, जिसने लबूबू के साथ विंबलडन अटेंड किया।' एक ने लिखा, 'ये बहुत ही बकवास लग रहा है और बैग भी घटिया दिख रहा है। अति हर चीज की बुरी होती है।' एक ने लिखा, 'लबूबू बेचे वाली बाई लग रही है।'



उर्वशी रौतेला अपने स्टेटमेंट्स के कारण ट्रोल हुईं

उर्वशी रौतेला इस साल अपने स्टेटमेंट्स के कारण काफी आलोचना का शिकार हुई हैं। उन्होंने जनवरी, 2025 में रिलीज हुई 'डाकू महाराज' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर कहा था कि वह पहली एक्ट्रेस हैं, जिनकी फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई 2-3 दिन में कर ली। साथ ही सैफ अली खान पर हुए हमले पर भी दुख जताने के बजाय एक्ट्रेस ने अपनी रोलेक्स और रिंग वॉच को फ्लॉन्ट किया था। बताया था कि उनके मम्मी-पापा ने गिफ्ट किया था।

Loving Newspoint? Download the app now