भारत सरकार ने फैसला लिया है कि अगली जनगणना के साथ जातियों की गितनी भी कराई जाएगी। सरकार ने इसके पीछे तर्क दिया है कि जनगणना केंद्र सरकार का विषय है और ऐसा करके जाति के आधार पर आने वाले आंकड़ों के अनुसार सरकारी योजनाओं को सटीकता से बनाया जा सकेगा। सरकार के इस फैसले के बाद जाति प्रमाण पत्र की अहमियत काफी बढ़ जाती है। अभी तक सरकारी नौकरियों, स्कॉलरशिप्स, आरक्षण के लिए महत्वपूर्ण रहा यह सरकारी डॉक्यूमेंट अब जनगणना के लिए भी जरूरी हो जाएगा। एक समय पहले तक जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब इसे आप घर बैठे ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। आज हम आपको इसकी पूरी प्रक्रिया डिटेल में समझाएंगे।
राज्य की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको अपने राज्य की वेबसाइट पर जाना होगा। बता दें कि जाति प्रमाण पत्र के लिए हर राज्य की अपनी वेबसाइट होती है। जैसे कि उत्तर प्रदेश के लिए edistrict.up.gov.in, बिहार के लिए serviceonline.bihar.gov.in, दिल्ली के लिए edistrict.delhigovt.nic.in, मध्य प्रदेश के लिए mpedistrict.gov.in और राजस्थान के लिए sso.rajasthan.gov.in आदि। अगर आपको अपने राज्य की वेबसाइट का पता करना है, तो Google पर अपने राज्य के नाम के साथ Caste Certificate लिख कर सर्च करें। आपको पहले रिजल्ट के तौर पर आपके राज्य की संबंधित वेबसाइट मिल जाएगी। अब भले ही हर राज्य की वेबसाइट अलग हो लेकिन जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने का तरीका लगभग एक सा होता है। आगे के स्टेप्स के बारे में समझते हैं।
पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और प्रमाण पत्र का फॉर्म
अगर आप पहली बार अपना जाति प्रमाण पत्र बनाने जा रहे हैं, तो अपने राज्य की संबंधित वेबसाइट पर नए यूजर के तौर पर रजिस्टर करें। इसके लिए आपको "New User Registration" पर क्लिक करना होगा।
यहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, पता, आधार नंबर जैसी जानकारी भरनी होंगी। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। उसे OTP के लिए दी गई जगह पर डालकर वेरिफाई कर दें। अब अपना आई़डी और पासवर्ड तैयार कर लें। इस आईडी पासवर्ड का इस्तेमाल करके पोर्टल पर लॉग-इन करें और "जाति प्रमाण पत्र" / "Caste Certificate" पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म को खोलें। आवेदन फॉर्म भरने के लिए ये जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट्स
आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरना जरूरी है।
इसमें आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, जन्मतिथि, पता (स्थायी और वर्तमान), धर्म, जाति (SC, ST, OBC), जाति प्रमाण के लिए आवेदन करने की वजह जैसे कि सरकारी नौकरी, छात्रवृत्ति आदि भरनी होगी। यहां आपको अपने इन डॉक्यूमेंट्स को तैयार रखना होगा जैसे कि आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र (राशन कार्ड, बिजली बिल आदि), पहले से बना जाति प्रमाण पत्र (अगर हो तो, जैसे पिता या दादा का), पासपोर्ट साइज फोटो, स्कूल सर्टिफिकेट या जन्म प्रमाण पत्र आदि। फॉर्म सबमिट करने से लेकर प्रमाण पत्र जारी होने तक
अपना आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आपको एक Acknowledgment Slip या Application Number मिलेगा। ध्यान रखें कि उसे आपको संभालकर रखना है। दरअसल इसी नंबर की मदद से आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर पाएंगे। आपके आवेदन की जांच तहसील या SDM ऑफिस में होगी। जरूरत पड़ने पर वेरिफिकेशन कॉल या विज़िट भी हो सकती है। इसके बाद एक से दो हफ्ते में आपका जाति प्रमाण पत्र बन जाएगा। अपने प्रमाण पत्र को डाउनलोड करने के लिए आपको सरकारी पोर्टल पर जाकर लॉग-इन करना होगा और “डाउनलोड सर्टिफिकेट” या “View Certificate” पर क्लिक करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।