Next Story
Newszop

बागपत पुलिस लाइन में शराब पीकर उत्पात मचा रहे थे चार पुलिसकर्मी, सस्पेंड हुए, सजा के तौर पर ट्रांसफर भी

Send Push
सचिन त्‍यागी, बागपत: बागपत पुलिस लाइन की बैरक में उत्पात मचाने वाले चार पुलिसकर्मियों को एसपी बागपत ने निलंबित कर दिया है। गुरुवार को हुई इस घटना के बाद पुलिस लाइन आरआई ने मामले की जांच कर एसपी बागपत को सूचना दी थी इसके बाद निलंबन की कार्रवाई हुई है।



पुलिस लाइन आरआई राधेश्याम बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण कर रहे थे, अचानक बैरक में से उनको शोर शराबे की आवाज सुनाई दी। जाकर देखा तो पाया कि चार पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत हंगामा मचाए हुए हैं। आरआई राधेश्याम ने सभी पुलिस कर्मियों को समझने का प्रयास किया लेकिन वो समझने की हालत में नहीं थे।आरआई राधेश्याम के साथ भी उन्होंने अभद्रता कर दी।



इसके बाद आरआई ने चारों पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल भेज कर उनका मेडिकल कराया और इसकी सूचना एसपी बागपत को दी। शुक्रवार को अस्पताल से आई जांच में रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि हुई है जिसके बाद एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने चारों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। इतना ही नहीं पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। एसपी बागपत सूरज कुमार राय का कहना है अनुशासनहीनता किसी भी प्रकार से बर्दाश्त नहीं की जाएगी उन्होंने सभी पुलिस कर्मियों को अनुशासन में रहने के निर्देश दिए हैं।



पूर्वांचल के लिए स्थानान्तरण

शराब के नशे में उत्पाद मचाने वाले चारों पुलिस कर्मियों हेड कांस्टेबल सुभाष चंद्र, धर्मेंद्र, कपिल शर्मा व गौरव कुमार को दोषी पाया गया। आरआई के साथ भी अभद्रता करने पर चारों पुलिसकर्मियों को पूर्वांचल ट्रांसफर की तैयारी की जा रही है।

Loving Newspoint? Download the app now