Next Story
Newszop

PPT वाला घंटों का काम होगा मिनटों में! ये AI टूल्स बना देंगे परफेक्ट प्रजेंटेशन, तारीफ करते नहीं थकेगा बॉस

Send Push
PPT Making AI Tools: दफ्तरों में काम करने वाले लोगों से पूछा जाए कि सबसे बोरिंग और टाइम टेकिंग काम कौनसा है, तो मुमकिन है कि उनका जवाब होगा 'PPT बनाना'। इसे बनाना एक मुश्किल टास्क तो है ही, कुछ कर्मचारियों के लिए तो ये एक 'झंझट' बन जाता है। लेकिन तकनीक की इस दुनिया में आप भी घंटों बैठकर PPT बनाते हैं, तो आप दुनिया से पीछे रह गए हैं, क्योंकि अब कई ऐसे AI टूल्स आ चुके हैं, जो PPT क्रिएट कर सकते हैं। इनमें आपको बस Prompt लिखना होता है, इसके आधार पर ये टूल्स आपके काम की PPT तैयार कर देंगे। ऐसी PPT देखकर आपका बॉस भी तारीफ करते नहीं थकेगा। चलिए, ऐसे ही चार टूल्स के बारे में जान लेते हैं।
SlidesAI image

SlidesAI टूल का इस्तेमाल करके आप टेक्स्ट को इनपुट में बदलकर PPT तैयार कर सकते हैं। यह टूल गूगल स्लाइड्स एक्सटेंशन के तौर पर काम करता है। इस टूल के जरिये PPT बनाने के लिए आप डिजाइन चूज कर सकते हैं, इसमें जनरल, सेल्स, एजुकेशनल और कांफ्रेंस आदि के ऑप्शन होते हैं। इसमें आप नंबर ऑफ स्लाइड भी चेंज कर सकते हैं। ThankYou स्लाइड जोड़ने का विकल्प भी होता है। यह एक यूजर फ्रेंडली टूल है, जिसे आप आसानी से इस्तेमाल करके देख सकते हैं।



Loving Newspoint? Download the app now