'कुली' और 'एक दूजे के लिए' से फेमस एक्ट्रेस रति अग्निहोत्री ने करियर की पीक पर आकर 1985 में मशहूर आर्किटेक अनिल विरवानी से शादी कर ली थी और फिल्में छोड़ दी थीं। उन्होंने एक सिंपल लाइफ जीने की उम्मीद में ऐसा किया था लेकिन जैसा सोचो, वैसा होता कहां हैं। वह वर्ली के पेंटहाउस में रह रही थीं, जहां घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थीं।
रति अग्निहोत्री ने 30 साल पुराना राज खोला। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके साथ शादी के शुरुआती सालों में ही मारपीट शुरू हो गई थी। कथित तौर पर उन्गोंने तीन दशकों तक यानी 30 साल तक घरेलू हिंसा झेली थी। लेकिन वह दुनिया के सामने एक हैप्पी फैमिली दिखाती थी। वह अपनी मुस्कान के पीछे के दर्द को छिपाना सीख गई थीं। उन्होंने एक बार बताया था कि उनके शरीर के उन हिस्सों पर वार किया जाता था, जो दिखाई नहीं देते थे। इससे ये नाटक लंबे समय तक चलता रहा था।
रति अग्निहोत्री शादी के एक साल बाद बनीं मां
रति अग्निहोत्री ने बताया था कि वह शादी में दो वजहों से रहने की कोशिश कर रही थीं। पहली ये कि शादी की पवित्रता में उनका गहरा भरोसा था और शादी के एक साल बाद ही 1986 में उनका बेटा तनुज विरवानी हुआ था। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी कुछ प्रायोरिटी थीं, जिसमें से सबसे बड़ी प्रायोरिटी उनका बेटा था।
रति को पति के बर्ताव में बदलाव का था इंतजार
एक्ट्रेस अपने पति के बर्ताव में बदलाव का इंतजार कर रही थीं। और इसके लिए वह दुआ भी करती रहीं, 'कई बार मैं खुद से कहती थी कि मुझे इतना मुस्कुराने की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं कभी मुस्कुराई नहीं।' उन्होंने आगे बताया था कि 7 मार्च, 2015 में सबकुछ बदल गया था, जब बेटा तनुज एक फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे गया हुआ था।
पति के गुस्से का शिकार हुई थीं रति अग्निहोत्री
रति ने बताया था कि उनके पति ने उस दिन बहुत गुस्सा किया था। वह लकड़ी के दरवाजे के पीछे दुबक गई थीं। 'मैंने सोचा कि मैं 54 साल की हूं। और दिनों दिन सिर्फ एक बूढ़ी और कमजोर होती जाऊंगी। और एक दिन पीट-पीटकर मार डाली जाऊंगी।' हालांकि जब बात हद से बाहर निकल गई तो उन्होंने एक्शन लिया। 14 मार्च को अकेली पुलिस स्टेशन गईं और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई।
तनुज ने रति और अनिल को करीब लाने में मदद की
रति जहां दशकों से रह रही थीं, उस घर नहीं लौटीं। वह लोनावला स्थित अपने बंगले में रहने लगीं और वहां पर एक नई शुरुआत की। वहीं, बेटे को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने भी मां का साथ दिया। बिना सवाल किए उनके साथ शिफ्ट हो गए। लेकिन बाद में उन्होंने माता-पिता के रिश्ते को बनाने की कोशिश की।
रति अग्निहोत्री अब क्या कर रही हैं?
'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, रति अग्निहोत्री ज्यादातर समय पोलैंड में बिता रही हैं। वहां, वह बहन अनीता के साथ एक रेस्टोरेंट की सह-संचालक हैं। वहीं, बेटा तनुज भारत में काम कर रहा है और एक्टिंग करियर को बनाने की कोशिश कर रहा है।
रति अग्निहोत्री ने 30 साल पुराना राज खोला। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके साथ शादी के शुरुआती सालों में ही मारपीट शुरू हो गई थी। कथित तौर पर उन्गोंने तीन दशकों तक यानी 30 साल तक घरेलू हिंसा झेली थी। लेकिन वह दुनिया के सामने एक हैप्पी फैमिली दिखाती थी। वह अपनी मुस्कान के पीछे के दर्द को छिपाना सीख गई थीं। उन्होंने एक बार बताया था कि उनके शरीर के उन हिस्सों पर वार किया जाता था, जो दिखाई नहीं देते थे। इससे ये नाटक लंबे समय तक चलता रहा था।
रति अग्निहोत्री शादी के एक साल बाद बनीं मां
रति अग्निहोत्री ने बताया था कि वह शादी में दो वजहों से रहने की कोशिश कर रही थीं। पहली ये कि शादी की पवित्रता में उनका गहरा भरोसा था और शादी के एक साल बाद ही 1986 में उनका बेटा तनुज विरवानी हुआ था। 'टाइम्स ऑफ इंडिया' से बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी कुछ प्रायोरिटी थीं, जिसमें से सबसे बड़ी प्रायोरिटी उनका बेटा था।
रति को पति के बर्ताव में बदलाव का था इंतजार
एक्ट्रेस अपने पति के बर्ताव में बदलाव का इंतजार कर रही थीं। और इसके लिए वह दुआ भी करती रहीं, 'कई बार मैं खुद से कहती थी कि मुझे इतना मुस्कुराने की जरूरत नहीं है। लेकिन मैं कभी मुस्कुराई नहीं।' उन्होंने आगे बताया था कि 7 मार्च, 2015 में सबकुछ बदल गया था, जब बेटा तनुज एक फिल्म की शूटिंग के लिए पुणे गया हुआ था।
पति के गुस्से का शिकार हुई थीं रति अग्निहोत्री
रति ने बताया था कि उनके पति ने उस दिन बहुत गुस्सा किया था। वह लकड़ी के दरवाजे के पीछे दुबक गई थीं। 'मैंने सोचा कि मैं 54 साल की हूं। और दिनों दिन सिर्फ एक बूढ़ी और कमजोर होती जाऊंगी। और एक दिन पीट-पीटकर मार डाली जाऊंगी।' हालांकि जब बात हद से बाहर निकल गई तो उन्होंने एक्शन लिया। 14 मार्च को अकेली पुलिस स्टेशन गईं और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई।
तनुज ने रति और अनिल को करीब लाने में मदद की
रति जहां दशकों से रह रही थीं, उस घर नहीं लौटीं। वह लोनावला स्थित अपने बंगले में रहने लगीं और वहां पर एक नई शुरुआत की। वहीं, बेटे को जब इस पूरे मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने भी मां का साथ दिया। बिना सवाल किए उनके साथ शिफ्ट हो गए। लेकिन बाद में उन्होंने माता-पिता के रिश्ते को बनाने की कोशिश की।
रति अग्निहोत्री अब क्या कर रही हैं?
'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक, रति अग्निहोत्री ज्यादातर समय पोलैंड में बिता रही हैं। वहां, वह बहन अनीता के साथ एक रेस्टोरेंट की सह-संचालक हैं। वहीं, बेटा तनुज भारत में काम कर रहा है और एक्टिंग करियर को बनाने की कोशिश कर रहा है।
You may also like

विंध्य को मिली 'विकास की उड़ान': रीवा-दिल्ली हवाई सेवा शुरू, अब सिर्फ दो घंटे में राजधानी, व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बूस्टर डोज़

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नोएडा में हाई अलर्ट, सेक्टर-18 से लेकर मेट्रो स्टेशन तक सघन चेकिंग

गोवा पुलिस का विशेष अभियान, चिम्बेल और सांता क्रूज में 45 संदिग्ध हिरासत में

OMG! येˈ कैसा प्यार? सेक्स के लिए ये कपल बदलता रहता है अपना बेड पार्टनर, दोनों को नहीं है कोई आपत्ति, जानकर आपके भी उड़ जाएंगे होश﹒

बैंक के नाम से आया कॉल असली है या नकली? इस सरकारी App से सेकंड में लगेगा पता




