देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में संपन्न हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की अभूतपूर्व सफलता पर भारतीय सेना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्रालय का सर्वसम्मति से अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया। मंत्रिपरिषद के प्रस्ताव में कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना के अदम्य साहस, अपार पराक्रम और उत्कृष्ट रणनीतिक कौशल की सफलता को दर्शाता है। यह अभियान भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और आत्मबल का जीवंत उदाहरण बनकर सामने आया है।मंत्रिपरिषद ने यह भी विश्वास व्यक्त किया कि यह ऐतिहासिक सैन्य अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा और भारतीय सैन्य इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में सदैव अंकित रहेगा। इस प्रस्ताव को भारत सरकार और रक्षा मंत्रालय को भेजा जाएगा, ताकि उत्तराखंड की जनता की भावनाओं से उन्हें अवगत कराया जा सके।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड वीरभूमि है, जहां से देश की सेना में सेवा देने वाले हजारों जवान देश की रक्षा में सदैव अग्रणी रहते हैं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। यह अभियान भारतीय सेना की श्रेष्ठता को दर्शाता है। साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व और रक्षा मंत्रालय की दूरदर्शिता का भी परिचायक है।
You may also like
पहलगाम से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक पाकिस्तान को धोया, अब मोदी सरकार ने ओवैसी को किया दुनिया के सामने
ग्रेटर नोएडा : ओएसिस ग्रैंडस्टैंड सोसायटी में आंधी ने मचाई तबाही, बाल-बाल बचे लोग
Black buck case : सैफ अली खान, तब्बू और नीलम की मुश्किलें फिर बढ़ीं, राजस्थान सरकार ने की फैसले के खिलाफ अपील
केदारनाथ में हेलीकॉप्टर हादसा, लैंडिंग के दौरान आई तकनीकी खराबी, आया हैरान करने वाला वीडियो
बिहार में भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत की खबर, राज्य के इन जिलों में बारिश को लेकर IMD ने जारी किया अलर्ट