शिमला : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के सरकारी स्कूल में एक टीचर ने चौथी क्लास के स्टूडेंट को इतनी बुरी तरह से पीटा कि उसके सिर से खून निकलने लग गया। टीचर ने कथित तौर पर स्टूडेंट को कई बार थप्पड़ और स्टील वाले स्केल से भी मारा। स्टूडेंट की मां ने इस पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
स्टूडेंट को कई बार मारे थप्पड़
यह घटना मंगलवार को गाईघाट के एक सरकारी स्कूल में हुई। टीचर ने कथित तौर पर स्टूडेंट को कई बार थप्पड़ मारे और स्टील वाले स्केल से भी मारा। इस दौरान बच्चा खिड़की से जाकर टकरा गया, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा। टीचर ने बच्चे की चोट को धोया और फिर उसकी मां को सूचित किया। इसके बाद स्टूडेंट को सोलन सिविल अस्पताल ले जाया गया। मां का आरोप है कि उसके बेटे के साथ पहले भी ऐसी मारपीट हुई थी, लेकिन पैरेंट-टीचर मीटिंग में शिकायत करने के बाद भी उसे अनसुनी कर दिया गया। स्टूडेंट के परिजनों ने परवाणु के भोजनगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
टीचर के खिलाफ जांच का आदेश
सोलन के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन मोहेंद्र चंद पिरता ने इस पूरे मामले में टीचर के खिलाफ जांच का आदेश दिया है। उन्होंने ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी और स्कूल के प्रिंसिपल से गुरुवार तक डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले शिमला जिले के रोहरू और चंबा के सरकारी स्कूलों से भी ऐसी ही कॉर्पोरेल पनिशमेंट की घटनाएं सामने आईं थी।
You may also like

तेजी से देगा आपदा राहत अभियानों को अंजाम... नेवी को मिला INS इक्षक, जानें और क्या है खासियत

क्या मीजान जाफरी और जावेद जाफरी की नोकझोंक से बनेगा 'दे दे प्यार दे-2' का मजेदार मोड़?

डबल रोल में खेसारी लाल: पहले कहते थे लालू के कारण विकास नहीं हुआ, अब कह रहे कि नीतीश को बदले बिना विकास संभव नहीं

एक्सक्लूसिव फुटेज में जाने अजमेर में सिंधी समाज ने झूलेलाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ प्रदर्शन किया

क्या है बहोरनापुर गांव की दुर्दशा? रितेश पांडे ने उठाए गंभीर सवाल




