बहुत ही कम होता है कि जब अनुष्का शर्मा अपनी निजी जिंदगी के पलों या करीबियों के बारे में सोशल मीडिया पर कुछ शेयर करती हैं। उनके ज्यादातर पोस्ट पति विराट कोहली के लिए ही होते हैं। कभी वह विराट का हौसला बढ़ाती नजर आती हैं, तो कभी उनकी तारीफ में पोस्ट करती हैं। लेकिन जब भी वो ऐसा करती हैं तो सबका दिल जीत लेती हैं। अनुष्का ने अब हाल ही विराट कोहली की भाभी यानी अपनी जेठानी चेतना कोहली के लिए एक पोस्ट लिखा, जिसकी फैंस के बीच खूब चर्चा है।
अनुष्का शर्मा ने की विराट कोहली की भाभी की तारीफ
अनुष्का शर्माने जेठानी के योग के प्रति डेडिकेशन की तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेतना की साड़ी में योग करते हुए एक तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा, 'हर पोज में, वह योग को ही प्रतिबिम्बित करती हैं- ताकत, शालीनता और स्थिरता, सबका सामंजस्य। चेट्स, मुझे तुम पर बहुत गर्व है।'
चेतना ने अनुष्का को कहा- थैंक यू
चेतना कोहली ने देवरानी अनुष्का का पोस्ट देखा तो उसे तुरंत इंस्टाग्राम पर री-शेयर किया और साथ में लिखा, 'थैंक यू सो मच।
चेतना कोहली अकसर शेयर करती हैं योग करते हुए तस्वीरें
मालूम हो कि चेतना कोहली अकसर ही इंस्टाग्राम पर अपने योगाभ्यास की झलकियां शेयर करती हैं। हाल ही उन्होंने अलग-अलग योग आसन करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों के साथ, उन्होंने लिखा, 'मेरे आसन बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं हैं, और मैं इसी की प्रैक्टिस करती हूं। कुछ दिन मैं कांपती हूं, डगमगाती हूं, और कुछ दिन मैं बह जाती हूं।'
विराट कोहली-अनुष्का की शादी में चर्चा में आई थीं चेतना
चेतना, विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली की पत्नी हैं। विकास कोहली, भाई विराट के कुछ बिजनेस को संभालते हैं। जिस तरह विकास और विराट कोहली में खूब प्यार है, उसी तरह उनकी बीवियों यानी चेतना और अनुष्का का भी गहरा रिश्ता है। चेतना दिल्ली में रहती हैं। वह तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब अनुष्का और विराट की शादी के दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए।
अनुष्का शर्मा ने की विराट कोहली की भाभी की तारीफ
अनुष्का शर्माने जेठानी के योग के प्रति डेडिकेशन की तारीफ की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर चेतना की साड़ी में योग करते हुए एक तस्वीर शेयर की। साथ में लिखा, 'हर पोज में, वह योग को ही प्रतिबिम्बित करती हैं- ताकत, शालीनता और स्थिरता, सबका सामंजस्य। चेट्स, मुझे तुम पर बहुत गर्व है।'
चेतना ने अनुष्का को कहा- थैंक यू
चेतना कोहली ने देवरानी अनुष्का का पोस्ट देखा तो उसे तुरंत इंस्टाग्राम पर री-शेयर किया और साथ में लिखा, 'थैंक यू सो मच।
चेतना कोहली अकसर शेयर करती हैं योग करते हुए तस्वीरें
मालूम हो कि चेतना कोहली अकसर ही इंस्टाग्राम पर अपने योगाभ्यास की झलकियां शेयर करती हैं। हाल ही उन्होंने अलग-अलग योग आसन करते हुए कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों के साथ, उन्होंने लिखा, 'मेरे आसन बिल्कुल भी परफेक्ट नहीं हैं, और मैं इसी की प्रैक्टिस करती हूं। कुछ दिन मैं कांपती हूं, डगमगाती हूं, और कुछ दिन मैं बह जाती हूं।'
विराट कोहली-अनुष्का की शादी में चर्चा में आई थीं चेतना
चेतना, विराट कोहली के बड़े भाई विकास कोहली की पत्नी हैं। विकास कोहली, भाई विराट के कुछ बिजनेस को संभालते हैं। जिस तरह विकास और विराट कोहली में खूब प्यार है, उसी तरह उनकी बीवियों यानी चेतना और अनुष्का का भी गहरा रिश्ता है। चेतना दिल्ली में रहती हैं। वह तब सुर्खियों में आ गई थीं, जब अनुष्का और विराट की शादी के दौरान उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए।
You may also like
मथुरा : 13 घंटों बाद शुरू हाे सका ट्रेन संचालन, यात्रियों ने ली राहत की सांस
मप्र के चित्रकूट के पांच दिवसीय दीपावली मेला संपन्न, 35 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
छठ पर्व को लेकर उपायुक्त ने किया छठ घाटों का निरीक्षण, दिये कई निर्देश
पीकेएल 12: तेलुगू टाइटंस को 45-34 से हराकर हरियाणा स्टीलर्स ने प्लेऑफ की राह आसान की
असम राइफल्स ने उल्फा-एनएससीएन के कई हमले किए नाकाम, उत्तर पूर्व शांति की ओर अग्रसर