Next Story
Newszop

Insatagram Reel में गालियों की बौछार! अश्लीलता का आरोप, कौन हैं महक और परी जिनको खोज रही यूपी पुलिस?

Send Push
सुनील मिश्रा, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा व अपत्तिजनक कंटेंट बनाने वाली दो युवतियां महक और परी के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लेते हुए एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि युवतियां महक व परी ये दोनों भद्दी गाली गलौज और अपत्तिजनक वीडियो बनाती थी और उन्हें सोशल मीडिया पर डालकर प्रसारित करती थी।



दरअसल संभल में सोशल मीडिया पर अशोभनीय भाषा और अपत्तिजनक कंटेंट बनाने वाली दो युवतियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। महक और परी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये दोनों लडकियां भद्दी-भद्दी गाली-गलौज और अपत्तिजनक जैसी रील बनाती थी और उन्हें सोशल मीडिया पर डालकर प्रसारित करती थीं। जिससे लोगों में आक्रोश था और पुलिस को इस संबंधित शिकायतें भी मिलने लगी। जिसके बाद अब इन दोनों युवतियों पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



पुलिस के मुताबिक आरोपी दोनों युवतियां संभल के थाना असमोली इलाके के गांव शाहबाजुर की रहने वाली है। एएसपी अलोक कुमार के निर्देश पर ये कार्रवाई की है। जिसमें दोनों युवतियों पर गाली-गलौज और अपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल का आरोप है। असमोली थाने पर तैनात कांस्टेबल मोहित चौधरी की तहरीर पर इन दोनों लडकियों पर मुकदमा लिखा गया जिनकी धरपकड के लिए पुलिस टीमें लगा दी गई है। फिलहाल दोनों फरार बताई जाती है।



संभल पुलिस का कहना है कि ये दोनों युवतियां लंबे वक्त से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे वीडियो और पोस्ट डाल रही थीं कि जिनमें भद्दी गालियां और अपत्तिजनक शब्द जैसे थे। कांस्टेबल मोहित चौधरी की तहरीर कहा गया कि वो शाहबाजुर गांव में गस्त कर रहे थे। तभी उन्होंने गांव में भीड़ लगी देखी। उन्होंने ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली तब बताया गया कि गांव की दो लड़कियों ने महक,परी नाम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया लिया है। जिस पर वो गालियों और अश्लील इशारे कर अपत्तिजनक वीडियो बनाकर डालती हैं। युवतियों के इन वीडियो से गांव की महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। इसके बाद पुलिस ने इन दोनों पर धारा 296 बी और 67 आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि जनपद संभल के थाना असमोली क्षेत्र की दो युवतियों द्वार् अश्लीलता फैलाए जाने की सूचना विभिन्न लोगों द्वारा टेक कर संभल पुलिस को दी गई थी। पुलिस को पता चला थाना क्षेत्र की महक और परी नाम की ये युवतायां रहने वाली है। इनके दो अन्य साथी जोकि अमरोहा के रहने वाले है। इनके द्वारा अश्लील रील बनाई जाती है। ये समाज में अश्लीलता फैलाने का कार्य कर रहे है। इनके खिलाफ धारा 296 बी और 67 आईटी एक्ट के तहत एफआईआर की गई है। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर अपत्तिजनक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसी भी प्रकार की अभद्र भाषा,अश्लीलता या भड़काऊ साम्रगी पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now