अनन्या इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करती हैं। कभी हाथ में गिटार लिए उनका रॉकस्टार वाला रूप देखने को मिलता है, तो कभी वह बॉस लेडी या फिर देसी गर्ल बन जाती हैं। अब उन्होंने सूट- बूट में अपना बॉसी रूप दिखाया। जहां उनका अंदाज बेहद कातिलाना लगा, तो उनके एक्सप्रेशन और कॉन्फिडेंस कमाल का लगा। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @loveleen_makeupandhair)
स्वैग से भरपूर है अंदाज

अनन्या की मेकअप आर्टिस्ट लवलीन ने उनकी तस्वीरें शेयर की हैं। जहां वह ग्रे कलर के ब्लेजर और ट्राउजर में नजर आ रही हैं। जहां उनका स्वैग देखते ही बना, तो इस लुक में उन्हें तोशिया कादर ने स्टाइल किया है। जहां वह बॉस लेडी के साथ ही कूल वाइब्स भी दे गईं। तभी तो उनकी तस्वीरें सामने आते हैं दिल जीत गईं।
कैसा है लुक
अनन्या के लुक की डीटेल्स की बात करें, तो उनके ग्रे ब्लेजर पर वाइट लाइनिंग पैटर्न दिया गया है। जिसके साथ मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट्स का कॉम्बिनेशन परफेक्ट लगा। जिसका बैगी स्टाइल और वाइट लेग्स पैटर्न लुक की कूल वाइब को एन्हांस कर गया। जिसमें तड़का अनन्या की अदाओं ने लगाया।
टाई को बस टांग लिया गले में
अनन्या ने ग्रे सूट- बूट के साथ वाइट शर्ट पहनी और उसकी स्लीव्स को कोट के ऊपर से ही फोल्ड कर लिया। यही नहीं उन्होंने अपनी येलो और चेरी कलर की लाइनिंग पैटर्न वाली टाई को भी गले में बस ऐसे ही टांग कर छोड़ दिया, जो उनके नॉर्मल ऑफिस गोइंग लुक की वाइब को कूल बना गया।
जूलरी है क्लासी
अनन्या ने अपने लुक को क्लासी वाइब देने के लिए गोल्डन ज्वेल्स वियर किए। जहां उनके हाथों में कई सारी रिंग्स और ब्रेसलेट दिखे, तो साथ में वह वॉच भी पहने नजर आईं। जिसके बैंड का कलर का टाई से मैचिंग चेरी है, तो उनके लोफर भी सेम वाइब मैच कर गए। जिससे ही अनन्या का स्टाइलिश अंदाज एकदम क्लासी बन गया।
हेड टू टो परफेक्ट है लुक
जब बारी हेयर और मेकअप की आई, तो भी लवलीन ने उन्हें ग्लॉसी लिप्स दिए और आइज को ब्राउन शिमर के साथ ब्लैक आईशैडो से लाइनर की तरह लगाकर हल्का स्मज्ड कर दिया। वहीं, मिडिल पार्टीशन करके अपने बालों को कर्ल कर उन्होंने लुक को फाइनल टच दिया। जिससे अनन्या का बॉसी लुक हेट टू टो परफेक्ट बन गया।
आप भी अपना सकती हैं ऐसा लुक
अगर आप भी अपने ऑफिस में सबसे अलग और शानदार दिखना चाहती हैं, तो अनन्या की तरह ब्लेजर और पैंट्स के कलर को सटल रखें और टाई के कलर्स के साथ प्ले करें। अब हसीना की तरह आपको अपनी टाई ऐसे गले में डालने की जरूरत नहीं है, आप नॉर्मल तरीके से पहने या फिर स्किप कर दें। वहीं, पैंट्स को स्ट्रैट फिट न रखकर बैगी और वाइड रखें, जो आपको सबसे हटके लुक देंगी।
You may also like
भारत- रूस ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के मुद्दे पर की विशेष वार्ता
करूर भगदड़ : तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष ने सीएम स्टालिन से किए 12 सवाल, घटना की सीबीआई जांच की मांग
अहमदाबाद में गरबा की अनोखी परंपरा: पुरुषों का साड़ी पहनकर नृत्य
AU-W vs NZ-W, WWC 2025: एशले गार्डनर ने ठोका दमदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 327 रन का विशाल लक्ष्य
दीवाली से पहले किसानों के लिए खुशखबरी: 6 फसलों पर MSP में बंपर बढ़ोतरी!